सभी उपखण्ड मुख्यालयों पर राजकीय महाविद्यालय खोले जायेंगे : भाटी

By भाषा | Updated: February 13, 2021 21:47 IST2021-02-13T21:47:02+5:302021-02-13T21:47:02+5:30

Government colleges will be opened at all subdivision headquarters: Bhati | सभी उपखण्ड मुख्यालयों पर राजकीय महाविद्यालय खोले जायेंगे : भाटी

सभी उपखण्ड मुख्यालयों पर राजकीय महाविद्यालय खोले जायेंगे : भाटी

जयपुर, 13 फरवरी राजस्थान के उच्च शिक्षा राज्यमंत्री भंवर सिंह भाटी ने शनिवार को विधानसभा में बताया कि पंचायत समिति स्तर पर महाविद्यालय खोलने के लिए कोई सर्वेक्षण नहीं करवाया गया है।

भाटी ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप सभी उपखण्ड मुख्यालयों पर प्राथमिकता से राजकीय महाविद्यालय खोले जायेंगे।

भाटी ने प्रश्नकाल में विधायकों की ओर से इस सम्बन्ध में पूछे गये पूरक प्रश्नों के जवाब में बताया कि उच्च शिक्षा का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के उद्देश्य से सभी उपखण्ड मुख्यालयों पर राजकीय महाविद्यालय खोलने की योजना है और पिछले दो वर्षों के दौरान प्रदेश में 88 नये राजकीय महाविद्यालय खोले गये हैं।

उन्होंने बताया कि भविष्य में भी राजकीय महाविद्यालय ऐसे उपखण्ड मुख्यालयों पर प्राथमिकता से खोलने की योजना है जहाँ एक भी सरकारी अथवा निजी महाविद्यालय नहीं है। उन्होंने कहा कि उसके बाद जहाँ निजी महाविद्यालय है, लेकिन राजकीय महाविद्यालय नहीं है वहाँ राजकीय महाविद्यालय खोले जायेंगे।

इससे पहले विधायक सुभाष पूनिया के मूल प्रश्न के लिखित जवाब मे उन्होंने बताया कि पंचायत समिति मुख्यालयों पर महाविद्यालय खोलने के संदर्भ में सर्वेक्षण नहीं कराया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government colleges will be opened at all subdivision headquarters: Bhati

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे