कोविड टीकाकरण कार्यक्रम पर फिर से लड़खड़ा रही सरकार: चिदंबरम

By भाषा | Updated: December 25, 2021 22:15 IST2021-12-25T22:15:49+5:302021-12-25T22:15:49+5:30

Government again faltering on Kovid vaccination program: Chidambaram | कोविड टीकाकरण कार्यक्रम पर फिर से लड़खड़ा रही सरकार: चिदंबरम

कोविड टीकाकरण कार्यक्रम पर फिर से लड़खड़ा रही सरकार: चिदंबरम

नयी दिल्ली, 25 दिसंबर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने शनिवार को कहा कि ऐसा लगता है कि सरकार कोविड टीकाकरण कार्यक्रम पर फिर से लड़खड़ा रही है और बूस्टर खुराक की अनुमति नहीं देने सहित इसकी ‘‘विफलताओं’’ से लोगों को ‘‘बहुत नुकसान’’ होगा।

सरकार की टीका रणनीति की कांग्रेस आलोचना करती रही है और उसने मांग की है कि टीकाकरण में तेजी लाई जाए तथा कोरोना वायरस की एक और लहर को रोकने के लिए बूस्टर खुराक दी जाए।

चिदंबरम ने कहा कि ऐसा लगता है कि सरकार टीकाकरण कार्यक्रम पर फिर से लड़खड़ा रही है।

उन्होंने कहा कि टीकाकरण की पहली और दूसरी खुराक के बीच 12-16 सप्ताह का अंतराल निर्धारित करने का मूल निर्णय गलत था।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह स्पष्ट रूप से इस वजह से लिया गया क्योंकि आपूर्ति की कमी थी।

चिदंबरम ने कहा, "यह निर्णय आज भी कायम है, भले ही हमारे पास लाखों खुराक अप्रयुक्त पड़ी हैं। पहले के गलत निर्णय को बनाए रखने का निर्णय दोगुना गलत है।"

उन्होंने कहा कि दूसरी खुराक (वर्तमान में 50 प्रतिशत) प्राप्त करने वाली वयस्क आबादी के प्रतिशत में वृद्धि करने में सरकार की अक्षमता एक और गंभीर विफलता है।

चिदंबरम ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि तीसरी "गलती" उन लोगों के लिए बूस्टर खुराक की अनुमति नहीं देने की है जो अग्रिम पंक्ति के स्वास्थ्य कर्मियों की तरह संवेदनशील हैं।

उन्होंने कहा कि इन तीनों "गंभीर विफलताओं" से लोगों को भारी नुकसान होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government again faltering on Kovid vaccination program: Chidambaram

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे