गोपालगंज में 8 बच्चों के पिता की निर्मम हत्या, दो पत्नियों के साथ मिलकर पड़ोसी ने काटा प्राइवेट पार्ट, गंड़ासे से काट डाला

By एस पी सिन्हा | Updated: January 4, 2021 16:29 IST2021-01-04T16:18:22+5:302021-01-04T16:29:53+5:30

बिहार के गोपालगंज जिले के जादोपुर थाना क्षेत्र के ख्वाजेपुर गांव में प्रेम प्रसंग और जमीनी विवाद में एक शख्स की क्रूरता पूर्वक से हत्या कर दी गई. वह अपने बेटे-बेटियों की शादी भी कर चुका था और उसके नाती-पोते भी हैं.

gopalganj father of eight children killed brutally in love affair cut off private part illegal relationship bihar | गोपालगंज में 8 बच्चों के पिता की निर्मम हत्या, दो पत्नियों के साथ मिलकर पड़ोसी ने काटा प्राइवेट पार्ट, गंड़ासे से काट डाला

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आरोपी पड़ोसी और उसकी दोनों पत्नियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Highlights 55 वर्षीय वृद्ध बैजनाथ चौधरी का अवैध संबंध पड़ोसी की दूसरी पत्नी के साथ था.पड़ोसी शिव कुमार चौधरी ने अपनी दोनों पत्नियों फूलमती देवी और किरण देवी के साथ मिलकर किसान को बुरी तरह से पीटा.प्राइवेट पार्ट काटकर धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी.

पटनाः बिहार के गोपालगंज जिले के जादोपुर थाना क्षेत्र के ख्वाजेपुर गांव में एक हत्या ने सनसनी फैला दी है. हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग और जमीनी विवाद भी बताई जा रही है.

ये हत्या कोई आम हत्या की तरह नहीं बल्कि क्रूरता पूर्वक की गई हत्या है. जहां पहले एक 8 बच्चों के पिता के प्राइवेट पार्ट को धारदार हथियार से काट दिया गया, वहीं उसकी हत्या कर दी गई. प्रेम प्रसंग में एक ऐसे व्यक्ति की हत्या की गई है, जो 8 बच्चों का बाप है. वह अपने बेटे-बेटियों की शादी भी कर चुका था और उसके नाती-पोते भी हैं.

हत्या के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर छानबीन शुरू कर दी है. प्राप्त जानकारी के अनुसरा इस व्यक्ति की गंड़ासे से काटकर हत्या की गई है. मृतक व्यक्ति की पहचान बैजनाथ चौधरी के रूप में की गई है.

हत्याकांड को उसके पड़ोसी शिव कुमार चौधरी ने अंजाम दिया

आरोप है कि इस हत्याकांड को उसके पड़ोसी शिव कुमार चौधरी ने अंजाम दिया है, जिसकी पत्नी के साथ बैजनाथ चौधरी का अवैध संबंध था. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आरोपी पड़ोसी और उसकी दोनों पत्नियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना के संबंध में जो जानकारी मिली है उसके अनुसार मृतक बैजनाथ चौधरी के 8 बच्चे हैं.

जिनमें तीन लड़के और पांच लड़कियां हैं. दो लड़कियों की शादी नहीं हुई है. बाकी बच्चों की शादी हो चुकी है और उनके बच्चे भी हैं. हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग की चर्चा है. आरोप है कि बैजनाथ चौधरी के अपने पड़ोसी शिव कुमार चौधरी की दूसरी पत्नी किरण देवी के साथ अवैध संबंध थे.

शिव कुमार चौधरी ने बैजनाथ को कई बार चेतावनी दी थी

मौका-ए-वारदात से भी कुछ ऐसे साक्ष्य मिले हैं, जिनसे प्रेम प्रसंग की पुष्टि होती है. बताया जाता है कि शिव कुमार चौधरी ने बैजनाथ को कई बार चेतावनी दी थी. बावजूद इसके बैजनाथ ने उसकी दूसरी पत्नी से संपर्क बनाए रखा. आरोप है कि शनिवार की रात भी वह शिव कुमार चौधरी के घर में घुस गया था.

इसके बाद पड़ोसी ने अपनी दोनों पत्नियों के साथ मिलकर किसान का प्राइवेट पार्ट काट लिए और धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी. वहीं इस हत्या को लेकर मृतक की पत्नी ने हत्या की वजह जमीनी विवाद और आपसी रंजिश बताई है. 

वहीं, जादोपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी शांति देवी ने थाने में 5 लोगों के खिलाफ जमीन विवाद में उसके पति की हत्या कर देने का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस ने पड़ोसी शिव कुमार चौधरी उनकी दोनों पत्नी फूलमती देवी और किरण देवी को गिरफ्तार कर लिया है.

सदर डीएसपी नरेश पासवान ने बताया कि पुलिस हत्या की जांच कई एंगल से कर रही है. अनुसंधान के बाद शीघ्र ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.  

Web Title: gopalganj father of eight children killed brutally in love affair cut off private part illegal relationship bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे