जीमेल, यूट्यूब और गूगल सहित कुछ सर्च इंजन अचानक सोमवार को डाउन हो गए। इसके चलते लोगों को काफी परेशानी हुई।डॉवेटेक्टर आउटेज की पुष्टि करता है। बहुत से लोगों ने बार-बार यूट्यूब को लैपटॉप और मोबाइल पर ओपन करने की कोशिश की। इसके बाद ट्विटर पर गूगल डाउन ट्रेंड करने लगा। कई लोगों ने गूगल के ऐप्स डाउन होने की शिकायत ट्वीट की है।
आपको बता दें कि भारत में सिर्फ यूट्यूब और जीमेल ही नहीं बल्कि गूगल ड्राइव, गूगल मीट जैसे कई जरूरी ऐप्स की सेवा बाधित रहे। लोग लगातार गूगल डाउन हैशटैग के साथ ये जानकारी शेयर कर रहे हैं। इसी वजह से गूगल डाउन और यूट्यूब डाउन हैशटैग ट्विटर पर लगातार ट्रेंड कर रहे हैं।