Google Doodle, Coronavirus Tips: गूगल बता रहा है कोरोना वायरस से बचाव के टिप्स, डूडल के जरिए दिया ये संदेश

By विनीत कुमार | Published: April 23, 2020 08:58 AM2020-04-23T08:58:37+5:302020-04-23T08:58:37+5:30

कोरोना वायरस से जारी जंग के बीच गूगल ने आज खास डूडल बनाकर लोगों को इस बीमारी से बचने के टिप्स बताएं हैं। गूगल ने अपने दिलचस्प डूडल के जरिए बताया है कि कैसे कुछ तरीकों को अपनाकर इस बीमारी से बचा जा सकता है। आप भी देखिए...

Google Doodle, Coronavirus Tips for people to stay home save lives and stop covid 19 | Google Doodle, Coronavirus Tips: गूगल बता रहा है कोरोना वायरस से बचाव के टिप्स, डूडल के जरिए दिया ये संदेश

Google Doodle, Coronavirus Tips: गूगल बता रहा है कोरोना से बचाव के टिप्स

Highlightsकोरोना से कैसे करें अपना बचाव, गूगल ने अपने खास डूडल के जरिए दिया संदेशदुनिया भर में 1 लाख 80 हजार से ज्यादा लोगों की हो चुकी है कोरोना से मौत

दुनिया भर में फैली कोरोना वायरस महामारी के बीच गूगल ने एक खास डूडल बनाकर इस बीमारी से बचाव के टिप्स बताए हैं। कोरोना से भारत समेत आज पूरी दुनिया प्रभावित है। करीब 1 लाख 80 हजार से ज्यादा लोगों की इस बीमारी से मौत हो गई है। भारत में ही कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 700 के करीब पहुंचने जा रहा है। इस बीमारी के लिए फिलहाल कोई वैक्सीन उपलब्ध नहीं है। साथ ही कोरोना के फैलने की गति इसे और खतरनाक बना रही है। ऐसे में फिलहाल बचाव ही एकमात्र इलाज है।

दुनिया भर के कई देशों में इस बीमारी से निपटने के लिए सरकारें लॉकडाउन का सहारा ले रही हैं। भारत में भी लॉकडाउन पिछले करीब एक महीने से जारी है और ये 3 मई तक जारी रहेगा। ऐसे में गूगल ने भी अपने खास डूडल के जरिए लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की है।

Google Doodle: गूगग डूडल के पांच संदेश

गूगल-डूडल का आज का संदेश है- स्टे होम, सेव लाइव्स, हेल्प स्टॉप कोरोना वायरस। इसके मायने ये हुए कि आप घर में रहे और जिंदगी बचाएं। साथ ही कोरोना वायरस को फैलने से भी रोकें। गूगल ने मुख्य तौर पर पांच संदेश दिए हैं। पहला संदेश घर पर रहने का है।

दूसरा संदेश किसी से भी कुछ दूरी बनाकर रखने जबकि तीसरा बार-बार हाथ धोने को लेकर है। चौथे संदेश में गूगल डूडल ने खांसते समय मुंह को ढकने के लिए कह रहा है जबकि आखिरी संदेश है कि अगर आप बीमार महसूस करते हैं तो मदद के लिए स्वास्थ्य कर्मियों के पास फोन करें।

कोरोना से जारी जंग के बीच इससे पहले भी गूगल ने कई डूडल बनाएं हैं और लोगों को इस बीमारी के बारे में जागरूक करता रहा है। इससे पहले गूगल ने अपने डूडल के जरिए उन डॉक्टरों, मेडिकल स्टाफ, डिलिवरी ब्यॉज और दूसरे विभागों में काम कर रहे लोगों को धन्यवाद देने की अपील की थी, जो इस मुश्किल परिस्थिति में भी अपना काम कर रहे हैं। 

Web Title: Google Doodle, Coronavirus Tips for people to stay home save lives and stop covid 19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे