डीएफसी पर मालगाड़ी 99.3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ी, राजधानी से तेज गति

By भाषा | Updated: May 29, 2021 20:08 IST2021-05-29T20:08:06+5:302021-05-29T20:08:06+5:30

Goods train at DFC ran at a speed of 99.3 kmph, faster than Rajdhani | डीएफसी पर मालगाड़ी 99.3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ी, राजधानी से तेज गति

डीएफसी पर मालगाड़ी 99.3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ी, राजधानी से तेज गति

नयी दिल्ली, 29 मई डेडिकेटिड फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसी) पर चल रहीं मालगाड़ियां राजधानी ट्रेनों से अधिक रफ्तार से चल रही हैं और इनमें से एक तो शनिवार को रिकॉर्ड 99.3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

यह रिकॉर्ड ईस्टर्न डेडिकेटिड फ्रेट कॉरिडोर (ईडीएफसी) के 331 किलोमीटर लंबे न्यू खुर्जा-न्यू भाउपुर सेक्शन पर बनाया गया जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 दिसंबर, 2020 को परिचालन के लिए खोला था।

वेस्टर्न डेडिकेटिड फ्रेट कॉरिडोर (डब्ल्यूडीएफसी) पर रेवाड़ी तथा मदार के बीच 306 किलोमीटर लंबे दूसरे सेक्शन को सात जनवरी को खोला गया था।

इन सेक्शन में आज तक कुल 4,000 ट्रेनें चली हैं जिनमें से 3,000 से अधिक ट्रेनें ईडीएफसी पर चलीं।

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘इनमें से कुछ ट्रेनें ईडीएफसी में 99.40 किलोमीटर प्रति घंटे की औसत रफ्तार से दौड़ रही हैं वहीं डब्ल्यूडीएफसी पर 89.5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से मालगाड़ियां दौड़ रही हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Goods train at DFC ran at a speed of 99.3 kmph, faster than Rajdhani

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे