महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर भारत ने 90 करोड़ टीकाकरण के ऐतिहासिक रिकॉर्ड को पार किया, स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया का ट्वीट

By सतीश कुमार सिंह | Published: October 2, 2021 02:46 PM2021-10-02T14:46:11+5:302021-10-02T14:48:18+5:30

भारत में कोविड-19 के 24,354 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,37,91,061 पर पहुंच गयी जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 2,73,889 हो गयी है।

good news milestone India crosses 90 crore Covid vaccinations on Gandhi Jayanti tweets Union Health Minister Mansukh Mandaviya  | महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर भारत ने 90 करोड़ टीकाकरण के ऐतिहासिक रिकॉर्ड को पार किया, स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया का ट्वीट

भारत ने कुल 90 करोड़ टीकाकरण के ऐतिहासिक रिकॉर्ड को पार कर लिया है।

Highlights234 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 4,48,573 पर पहुंच गयी है।संक्रमण के कुल मामलों का 0.81 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है।पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की कुल संख्या में 1,335 की गिरावट दर्ज की गयी है।

नई दिल्लीः केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने शनिवार को खुलासा किया कि महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर भारत ने कुल 90 करोड़ टीकाकरण के ऐतिहासिक रिकॉर्ड को पार कर लिया है।

यह पहली बार नहीं है, जब भारत ने किसी शुभ अवसर पर मील का पत्थर हासिल किया है। इस साल पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर, भारत ने एक दिन में 2 करोड़ से अधिक कोविड के टीके लगाए। जैसा कि भारत ने शुक्रवार को 2 करोड़ से अधिक COVID-19 वैक्सीन खुराक देकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के डॉक्टरों, नवप्रवर्तकों, प्रशासकों, नर्सों, स्वास्थ्य देखभाल और सभी अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं को टीकाकरण अभियान की सफलता को समर्पित किया। मंडाविया ने इस उपलब्धि के साथ 'जय अनुसंधान' का नारा लगाया। इसे पूरा करने का श्रेय पीएम नरेंद्र मोदी को दिया। उन्होंने ट्वीट किया, "भारत ने 90 करोड़ COVID19 टीकाकरण के मील के पत्थर को पार किया। श्री शास्त्री जी ने 'जय जवान-जय किसान' का नारा दिया। पूज्य अटल जी ने 'जय विज्ञान' जोड़ा और पीएम नरेंद्र मोदी जी ने 'जय अनुसंधान' का नारा दिया।"

भारत में कोविड-19 के 24,354 नए मामले, 234 मरीजों की मौत

भारत में कोविड-19 के 24,354 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,37,91,061 पर पहुंच गयी जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 2,73,889 हो गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार को अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 234 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 4,48,573 पर पहुंच गयी है।

मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.81 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 97.86 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है। आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की कुल संख्या में 1,335 की गिरावट दर्ज की गयी है।

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे। 

Web Title: good news milestone India crosses 90 crore Covid vaccinations on Gandhi Jayanti tweets Union Health Minister Mansukh Mandaviya 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे