स्वर्णिम विजय मशाल महू पहुंची

By भाषा | Updated: September 19, 2021 19:31 IST2021-09-19T19:31:35+5:302021-09-19T19:31:35+5:30

Golden victory torch reaches Mhow | स्वर्णिम विजय मशाल महू पहुंची

स्वर्णिम विजय मशाल महू पहुंची

महू (मप्र), 19 सितंबर भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ष 1971 में हुये युद्ध में भारत के विजय की 50 वीं वर्षगांठ को यादगार बनाने के लिए शुरू की गई विजय मशाल नागपुर से मध्यप्रदेश के महू पहुंची।

महू मध्यप्रदेश के इंदौर जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर स्थित है।

भारतीय सेना की ओर से रविवार को जारी बयान के अनुसार, 'स्वर्णिम विजय मशाल' या विजय मशाल का शनिवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ सेना की मध्य कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल वाई डिमरी की ओर से स्वागत किया गया ।

सैन्यकर्मियों और विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने रविवार को रक्षा सेवा अधिकारी संस्थान (डीएसओआई) चौराहे पर इस विजय मशाल का स्वागत किया और बाद में इसे इंफैंट्री मेमोरियल ले जाया गया, जहां इसका भव्य स्वागत किया गया।

इस जश्न को मनाने के लिए पिछले साल 16 दिसंबर को नई दिल्ली के राष्ट्रीय युद्ध स्मारक से इस विजय मशाल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Golden victory torch reaches Mhow

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे