चेन्नई में 1.33 करोड़ रुपये मूल्य का सोना जब्त, दो गिरफ्तार

By भाषा | Updated: September 11, 2021 18:48 IST2021-09-11T18:48:40+5:302021-09-11T18:48:40+5:30

Gold worth Rs 1.33 crore seized in Chennai, two arrested | चेन्नई में 1.33 करोड़ रुपये मूल्य का सोना जब्त, दो गिरफ्तार

चेन्नई में 1.33 करोड़ रुपये मूल्य का सोना जब्त, दो गिरफ्तार

चेन्नई, 11 सितंबर सीमा शुल्क अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि दुबई से कथित तौर पर तस्करी के जरिए देश में लाया गया 1.33 करोड़ रुपये मूल्य का सोना जब्त किया गया और इस संबंध में दो लोगों की गिरफ्तारी हुई।

यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि ऐसी जानकारी मिली थी कि दो यात्री शुक्रवार को मूल्यवान धातु को तस्करी कर ला रहे है। इसके बाद चेन्नई अड्डे पर अधिकारियों ने इन दोनों को रोका और यह सोना जब्त किया।

यह सोना तार के रूप में लाया, जिसका वजन 3.12 किलोग्राम था और इसे यात्रियों ने अपने थैले में छुपा रखा था। मामले की जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gold worth Rs 1.33 crore seized in Chennai, two arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे