1.09 करोड़ रुपये का सोना जब्त; हवाई जहाज केटरिंग सेवा का कर्मचारी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 29, 2021 22:48 IST2021-11-29T22:48:44+5:302021-11-29T22:48:44+5:30

Gold worth Rs 1.09 crore seized; Airplane catering service employee arrested | 1.09 करोड़ रुपये का सोना जब्त; हवाई जहाज केटरिंग सेवा का कर्मचारी गिरफ्तार

1.09 करोड़ रुपये का सोना जब्त; हवाई जहाज केटरिंग सेवा का कर्मचारी गिरफ्तार

हैदराबाद, 29 नवंबर राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने यहां हवाई जहाज केटरिंग सेवा के एक कर्मचारी के पास से तस्करी करके लाया गया एक करोड़ रुपये का विदेशी सोना जब्त किया है। एजेंसी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

डीआरआई की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, हैदराबाद क्षेत्रीय इकाई के अधिकारियों ने 27 नवंबर को विदेशी सोने की तस्करी करने वाले एक व्यक्ति को पकड़ा और उसके पास से एक किलो वजन की दो सोने की छड़ें और 100 ग्राम वजन वाली दो पतली सोने की चादरें बरामद कीं, जिसकी कुल कीमत 1.09 करोड़ रुपये बताई जा सकती है।

आरोपी एक हवाई जहाज की कैटरिंग सेवा का कर्मचारी है और मध्य पूर्व से आने वाली उड़ानों में छुपाए गए ऐसे विदेशी सोने की तस्करी और हेराफेरी में शामिल था।

डीआरआई के अनुसार, विमान से भोजन की ट्रे उतारने या लोड करने के समय, आरोपी छुपा हुआ सोना प्राप्त कर लेता था और उसे अपने साथ ले जाता था।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया गया है और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जांच कार्य प्रगति पर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gold worth Rs 1.09 crore seized; Airplane catering service employee arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे