90 लाख रुपये के सोने की लूट

By भाषा | Updated: February 6, 2021 22:53 IST2021-02-06T22:53:31+5:302021-02-06T22:53:31+5:30

Gold loot worth 90 lakh rupees | 90 लाख रुपये के सोने की लूट

90 लाख रुपये के सोने की लूट

भागलपुर, छह फरवरी बिहार के भागलपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र में शनिवार दिनदहाड़े एक ज्वेलर कर्मी से अपराधियों ने करीब 90 लाख रुपये मूल्य का करीब एक किलोग्राम 850 ग्राम सोना लूट लिया ।

वरीय आरक्षी अधीक्षक नताशा गुड़िया ने वारदात के बारे में बताया कि विशेष कार्यबाल (एसआईटी) का गठन किए जाने के साथ ही इस मामले में छानबीन जारी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही गिरोह का पता लगा लिया जाएगा।

इस मामले में एक आभूषण दुकान के कर्मचारी अभिषेक कुमार ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। पुलिस की शिकायत के अनुसार अभिषेक कोलकाता से उक्त सोना लेकर एक ट्रेन से भागलपुर स्टेशन पर उतरे और सोने को लेकर कचहरी चौक के समीप स्थित आभूषण व्यवसायी के घर जाने लगे। इसी बीच सूजागंज बाजार के डीएन सिंह रोड पर दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधियों ने उनकी स्कूटी रोकी तथा मिर्च का पाउडर उड़ेल दिया और सोने से भरा बैग छीनकर चंपत हो गये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gold loot worth 90 lakh rupees

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे