गुजरात में बस से 88.55 लाख रुपये मूल्य का स्वर्ण आभूषण चोरी

By भाषा | Updated: December 23, 2021 15:16 IST2021-12-23T15:16:49+5:302021-12-23T15:16:49+5:30

Gold jewelery worth Rs 88.55 lakh stolen from bus in Gujarat | गुजरात में बस से 88.55 लाख रुपये मूल्य का स्वर्ण आभूषण चोरी

गुजरात में बस से 88.55 लाख रुपये मूल्य का स्वर्ण आभूषण चोरी

सुरेंद्रनगर(गुजरात), 23 दिसंबर गुजरात में एक निजी लग्जरी बस में यात्रा कर रहे एक अज्ञात व्यक्ति ने अपने सह यात्री का कथित तौर पर 88.55 लाख रुपये मूल्य के स्वर्ण आभूषण से भरा एक थैला चुरा लिया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह घटना बुधवार रात उस समय हुई, जब बस राजकोट-अहमदाबाद राजमार्ग पर स्थित एक होटल में कुछ समय के लिए रूकी। राजकोट के आभूषण विक्रेता शैलेश पटोदिया द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर सुरेंद्रनगर में जोरावरनगर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है। थैले में कथित तौर पर 1,789 ग्राम आभूषण थे।

जोरावरनगर पुलिस थाने के उप निरीक्षक एन एच कुरैशी ने बताया कि होटल के सीसीटीवी फुटेज से यह खुलासा हुआ कि आरोपी बस के रूकने पर तेजी से उससे बाहर निकला और नजदीक खड़ी एक कार में बैठ गया तथा आभूषण के साथ फरार हो गया। प्राथमिकी के अनुसार पटोदिया नियमित तौर पर सोने के आभूषण बेचने के लिए मध्य प्रदेश के इंदौर जाते रहते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gold jewelery worth Rs 88.55 lakh stolen from bus in Gujarat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे