पूर्वोत्तर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिये अभिभावक समान थे गोगोई: पार्टी नेता

By भाषा | Updated: November 23, 2020 22:18 IST2020-11-23T22:18:38+5:302020-11-23T22:18:38+5:30

Gogoi was the same guardian for Congress workers in Northeast: party leader | पूर्वोत्तर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिये अभिभावक समान थे गोगोई: पार्टी नेता

पूर्वोत्तर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिये अभिभावक समान थे गोगोई: पार्टी नेता

ईटानगर, 23 नवंबर अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने सोमवार को असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के निधन पर शोक व्यक्त किया।

खांडू ने उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता का निधन होने पर बहुत दुख हुआ है।

राज्य के कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने भी गोगोई के निधन पर शोक व्यक्त किया।

कांग्रेस के विधायक दल के नेता लोम्बो तायेंग ने कहा कि गोगोई के निधन के साथ ही एक युग का अंत हो गया है। उन्होंने असम के मुख्यमंत्री के तौर पर सेवाएं देकर जो मुकाम हासिल किया, उससे उन्होंने न केवल पूर्वोत्तर के राजनीतिक परिदृश्य में एक अविश्वसनीय रिकॉर्ड बनाया है, बल्कि कई ऐतिहासिक उपलब्धियां भी हासिल की हैं।

पूर्वोत्तर कांग्रेस समन्वय समिति (एनईसीसीसी) के महासचिव पाडी रिचो ने गोगोई को क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं के लिये अभिभावक समान बताया। उन्होंने कहा कि उनके निधन से पूरे देश के कांग्रेस परिवार को अपूरणीय क्षति पहुंची है।

गोगोई का 84 साल की आयु में गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में निधन हो गया है। उनका कोविड-19 के बाद की दिक्कतों का इलाज चल रहा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gogoi was the same guardian for Congress workers in Northeast: party leader

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे