‘गोधन न्याय योजना’ से किसानों-पशुपालकों को मदद मिली, ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत हुई : बघेल

By भाषा | Updated: December 7, 2021 16:21 IST2021-12-07T16:21:03+5:302021-12-07T16:21:03+5:30

'Godhan Nyay Yojana' helped farmers and livestock farmers, strengthened rural economy: Baghel | ‘गोधन न्याय योजना’ से किसानों-पशुपालकों को मदद मिली, ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत हुई : बघेल

‘गोधन न्याय योजना’ से किसानों-पशुपालकों को मदद मिली, ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत हुई : बघेल

नयी दिल्ली, सात दिसंबर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को कहा कि कोरोना महामारी के मुश्किल समय में राज्य सरकार की ‘गोधन न्याय योजना’ किसानों एवं पशुपालकों के लिए बहुत मददगार रही और इससे प्रदेश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिली है।

यहां जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक, इस योजना की शुरुआत 20 जुलाई 2020 को मुख्यमंत्री बघेल द्वारा की गई थी जिसके तहत किसानों और पशुपालकों से दो रुपये प्रति किलोग्राम की दर से गोबर की खरीद की जाती है।

बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, ‘‘इस एक योजना के माध्यम से कई लक्ष्य एक साथ प्राप्त किए गए हैं। ग्रामीण अर्थव्यवस्था में मजबूती के साथ ही पशुपालकों की समस्याएं भी हल हुई हैं।’’

राज्य सरकार के बयान में ‘गोधन योजना’ से हुए लोगों को हुए लाभ के कुछ उदाहरण भी दिए गए गए हैं।

बयान में कहा गया है, ‘‘कोरोना काल में स्कूल बंद होने से बच्चों की पढ़ाई में रुकावट आई तो छत्तीसगढ़ के एक किसान ने गोबर बेचकर लैपटॉप खरीदा ताकि बच्चे ऑनलाइन क्लास के जरिये अपनी पढ़ाई जारी रख सकें। वहीं, किसी ने गोठान से कमाई कर नर्सिंग की फीस अदा की, तो किसी ने घर बनवाया और किसी ने गिरवी जमीन छुड़वाई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Godhan Nyay Yojana' helped farmers and livestock farmers, strengthened rural economy: Baghel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे