स्वतंत्रता के 100वें वर्ष के लिए लक्ष्य अभी तय करने होंगे : अमित शाह

By भाषा | Updated: October 25, 2021 22:00 IST2021-10-25T22:00:37+5:302021-10-25T22:00:37+5:30

Goals for 100th year of independence have to be fixed now: Amit Shah | स्वतंत्रता के 100वें वर्ष के लिए लक्ष्य अभी तय करने होंगे : अमित शाह

स्वतंत्रता के 100वें वर्ष के लिए लक्ष्य अभी तय करने होंगे : अमित शाह

श्रीनगर, 25 अक्टूबर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि स्वतंत्रता के सौवें वर्ष में देश जो लक्ष्य हासिल करना चाहता है उसे अभी से तय करना होगा।

उन्होंने कहा कि भारत ने नरेंद्र मोदी सरकार में तेजी से आर्थिक मोर्चे पर प्रगति की है और उम्मीद जताई कि 2024 तक ‘‘हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होंगे।’’

शाह ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में लेथपुरा शिविर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हमें भारत की स्वतंत्रता के सौवें वर्ष में देश जिन लक्ष्यों को हासिल करना चाहता है उन्हें हमें अभी से तय करना होगा।’’

मंत्री शनिवार को जम्मू-कश्मीर आए थे जो अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त करने के बाद पहली बार उनका जम्मू-कश्मीर का दौरा है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम आजादी का अमृत महोत्सव के तहत भारत की स्वतंत्रता का 75वां वर्ष मना रहे हैं। लेकिन स्वतंत्रता के सौ वर्ष पूरे होने पर हम भारत को जहां देखना चाहते हैं उसके लिए लक्ष्य अभी से तय करने होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Goals for 100th year of independence have to be fixed now: Amit Shah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे