गो-एयर ने घरेलू नेटवर्क को सुदृढ़ करते हुये सर्दियों के मौसम में 22 नई उड़ानें जोड़ीं

By भाषा | Published: December 5, 2019 05:59 AM2019-12-05T05:59:24+5:302019-12-05T05:59:24+5:30

गोएयर ने 144 ए320 नियो विमानों का पुख्ता ऑर्डर दिया है और हम भविष्य में औसतन एक महीने में कम से कम एक विमान प्राप्त करेंगे।’

GoAir added 22 new flights in the winter season, strengthening the domestic network | गो-एयर ने घरेलू नेटवर्क को सुदृढ़ करते हुये सर्दियों के मौसम में 22 नई उड़ानें जोड़ीं

गो-एयर ने घरेलू नेटवर्क को सुदृढ़ करते हुये सर्दियों के मौसम में 22 नई उड़ानें जोड़ीं

Highlightsपिछले 12 महीनों में हमारी नेटवर्क क्षमता 33 फीसदी बढ़ गई है,17 नए विमान बेड़े में शामिल किये गये हैं

निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी गोएयर ने घरेलू हवाई यात्रा नेटवर्क को मजबूत करते हुये दिल्ली से सीधे वाराणसी और इंदौर दो नये गंतव्य जोड़े हैं। इसके साथ ही विमानन कंपनी ने सर्दियों की अपनी समयसारिणी में 22 नई उड़ानें जोड़ी हैं। कंपनी की यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार दिल्ली से सीधे वाराणसी और इंदौर के साथ ही दिल्ली- गोवा और महानगरों एवं दूसरी श्रेणी के शहरों के बीच संपर्क बेहतर करने के लिये छह नये मार्ग बनाये गये हैं।

गोएयर के प्रबंध निदेशक जेह वाडिया ने कहाः “गोएयर इस वर्ष का समापन शानदार ढंग से करेगा- आक्रामक नेटवर्क विस्तार, विमान के बेड़े में बढ़ोतरी, नए गंतव्यों के संकलन के अलावा हमारे मौजूदा नेटवर्क पर छह नए संपर्क जोड़ना शामिल है। उन्होंने कहा, ‘‘पिछले 12 महीनों में हमारी नेटवर्क क्षमता 33 फीसदी बढ़ गई है, 17 नए विमान बेड़े में शामिल किये गये हैं, जिसके परिणामस्वरूप 100 नई उड़ानें सामने आईं हैं। हमने अपने नेटवर्क में 10 नए हवाईअड्डे जोड़े हैं।

इनमें - फुकेट, माले, अबू धाबी, मस्कट, दुबई, बैंकॉक, कुवैत, सिंगापुर, कन्नूर और आइजोल शामिल हैं। वाडिया ने बताया, ‘‘स्थापना के बाद से गोएयर ने 7.86 करोड़ लोगों को यात्रा कराई है और हमारा उद्देश्य अगले दो वर्ष में इस आंकड़े को 10 करोड़ तक पहुंचना है। गोएयर ने 144 ए320 नियो विमानों का पुख्ता ऑर्डर दिया है और हम भविष्य में औसतन एक महीने में कम से कम एक विमान प्राप्त करेंगे।’

Web Title: GoAir added 22 new flights in the winter season, strengthening the domestic network

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे