पणजीः गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने कहा कि कोविड केस को देखते हुए गोवा में आज रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगाया गया है।
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि गोवा में कोविड-19 मामलों पर नियंत्रण के लिये 21 से 30 अप्रैल के बीच रात्रि कर्फ्यू लागू रहेगा। कैसिनो, रेस्तरां और बार, सिनेमा हॉल में 50 प्रतिशत क्षमता पर काम करने की अनुमति दी गई है। गोवा बोर्ड ने 10 वीं और 12 वीं की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। परीक्षा आयोजित करने से 15 दिन पहले बोर्ड सूचित करेगा।
गोवा सरकार ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर नियंत्रण के लिए राज्य में दस दिन के रात्रि कर्फ्यू की घोषणा की है। कर्फ्यू बुधवार से शुरू होगा। इसके साथ ही सरकार ने रेस्त्रां, सिनेमाघरों और जुआघरों पर भी पाबंदी लगा दी है। राज्य सरकार ने गोवा माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की आगामी परीक्षाएं स्थगित करने का भी ऐलान किया है।
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने एक उच्चस्तरीय बैठक के बाद कहा कि रात्रि कर्फ्यू बुधवार (21 अप्रैल) से लागू होगा। यह रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक प्रभावी रहेगा। उन्होंने कहा कि इस दौरान पेट्रोल पंप, दवा दुकानों और अन्य आवश्यक सेवाओं का संचालन जारी रहेगा।
सावंत ने कहा कि रात्रि कर्फ्यू के दौरान केवल आवश्यक वस्तुओं की ढुलाई में लगे वाणिज्यिक वाहनों को ही आवाजाही की अनुमति होगी। रात्रि कर्फ्यू और अन्य पाबंदियां 30 अप्रैल तक प्रभावी रहेंगी। गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण से 11 लोगों की मौत हो गई, जो राज्य में महामारी से 24 घंटे के दौरान हुईं मौतों का एक रिकॉर्ड बन गया है।
एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 951 मामले सामने आने के बाद अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 67,212 हो गई। अधिकारियों ने बताया कि 11 और रोगियों की मौत हो जाने से राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या बढ़ कर 883 हो गई है। उन्होंने कहा कि गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में छह, दक्षिण गोवा जिला अस्पताल में चार और मडगांव के होस्पिशियो अस्पताल में एक व्यक्ति की मौत हो गई।
इस बीच, मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि वायरस से निपटने के लिये टीकाकरण सबसे अच्छा तरीका है। उन्होंने कहा कि जितनी जल्दी संभव हो सके, 45 साल से अधिक आयु के अधिक से अधिक लोगों को टीका लगाने के प्रयास जारी हैं।
सावंत ने कहा, ''हमें टीके की डेढ़ लाख खुराकें मिली हैं। हमारे यहां 45 साल से अधिक आयु के दो लाख लोगों तथा स्वास्थ्य कर्मियों की टीके लगाए जा चुके हैं। राज्य में 45 साल से अधिक आयु के लोगों की संख्या 4.5 लाख है।'' मुख्यमंत्री ने कहा, ''यदि हम इस आयु वर्ग के अधिक से अधिक लोगों को टीके लगा पाते हैं, तो वायरस से निपटा जा सकता है।''