गोवा सरकार ने कोविड-19 उपचार नियमावली में संशोधन किया

By भाषा | Updated: April 27, 2021 16:19 IST2021-04-27T16:19:13+5:302021-04-27T16:19:13+5:30

Goa government amends Kovid-19 treatment manual | गोवा सरकार ने कोविड-19 उपचार नियमावली में संशोधन किया

गोवा सरकार ने कोविड-19 उपचार नियमावली में संशोधन किया

पणजी, 27 अप्रैल गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने मंगलवार को कहा कि प्रदेश सरकार ने अस्पतालों में पहुंच रहे कोविड-19 के लक्षण वाले मरीजों के जांच परिणाम आने से पहले ही उन्हें दवाइयां देने का निर्णय लेकर इस संक्रमण की उपचार नियमावली संशोधित कर दी है।

मंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि जान गंवा चुके मरीजों के आंकड़ों से यह खुलासा है कि उनमें से कई की जान अस्पतालों में भर्ती में देरी होने की वजह से चली गयी।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अपनी नियमावली फिर तैयार की है जिसके तहत लक्षण वाले मरीजों के जांच के लिए पहुंचने के तत्काल बाद उन्हें दवा दी जाएगी और जांच रिपोर्ट का इंतजार नहीं किया जाएगा।

राणे ने कहा कि जांच के लिए भेजे गये नमूनों का मशीनों के अभाव में ढेर लग गया था जिनसे अब जांच सुविधा बढ़ाये जाने के बाद निपटा जा सका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Goa government amends Kovid-19 treatment manual

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे