गोवा: जीएफपी के कार्यकारी अध्यक्ष ने दिया पद से इस्तीफा
By भाषा | Updated: November 20, 2021 15:00 IST2021-11-20T15:00:20+5:302021-11-20T15:00:20+5:30

गोवा: जीएफपी के कार्यकारी अध्यक्ष ने दिया पद से इस्तीफा
पणजी, 20 नवंबर गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) के कार्यकारी अध्यक्ष किरन कंडोलकर ने आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन की संभावनाओं के विरोध में शनिवार को पद से इस्तीफा दे दिया।
कंडोलकर इससे पहले भारतीय जनता पार्टी से विधायक थे और 2020 में वह जीएफपी में शामिल हुए थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अंतिम समय में विजय सरदेसाई नीत पार्टी को धोखा देगी।
गोवा में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में अल्डोना सीट से कंडोलकर को जीएफपी ने उम्मीदवार घोषित किया था।
कंडोलकर ने कहा,‘‘लेकिन कांग्रेस ने वहां पहले ही प्रचार करना शुरू कर दिया है। मैं भविष्य की योजनाओं के बारे में शीघ्र घोषणा करूंगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।