गोवा चुनावः बाइक से सड़क पर निकले राहुल गांधी, मछुआरों से बात, सड़क किनारे भोजन, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Updated: October 30, 2021 17:57 IST2021-10-30T17:56:16+5:302021-10-30T17:57:37+5:30

Goa Elections: गोवा में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। राहुल गांधी शनिवार सुबह गोवा पहुंचे। यहां पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा में है।

Goa Elections Congress leader Rahul Gandhi takes ride motorcycle taxi 'Pilot' fishermen food at a roadside restaurant watch video | गोवा चुनावः बाइक से सड़क पर निकले राहुल गांधी, मछुआरों से बात, सड़क किनारे भोजन, देखें वीडियो

राज्य इकाई ने एक वीडियो ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Highlights दोपहिया टैक्सी में लगभग पांच किलोमीटर का सफर तय किया।रिजॉर्ट पहुंचकर खनन उद्योग पर निर्भर लोगों से मिले।सुप्रीम कोर्ट के 2018 के आदेश के अनुसार गोवा में खनन पर पाबंदी लगी हुई है।

पणजीः कांग्रेस नेता राहुल गांधीगोवा में एक पारंपरिक मोटरसाइकिल टैक्सी 'पायलट' पर सवार होकर गोवा की राजधानी पणजी में शहीदों के स्मारक, आजाद मैदान में पहुंचे। पार्टी की राज्य इकाई ने एक वीडियो ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शहीद स्तंभ पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद चले गए। कांग्रेस नेता अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले एक दिन के दौरे पर हैं। उन्होंने राज्य के तटीय गांव वेलसाओ में आज सुबह मछुआरा समुदाय के सदस्यों से भी बातचीत की।

गोवा की एक दिवसीय यात्रा पर आए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को एक गांव में सड़क किनारे स्थित भोजनालय में दोपहर का भोजन किया और फिर दोपहिया टैक्सी से करीब पांच किलोमीटर का सफर तय किया। पार्टी की रणनीति पर उन्होंने कहा कि यह गोवा के लोगों की आवाज बनना और उनके हितों की रक्षा करना है।

दक्षिण गोवा में मछुआरों को संबोधित करने के बाद गांधी ने पणजी-मडगांव राजमार्ग पर बम्बोलिम गांव में सड़क किनारे एक भोजनालय में दोपहर का भोजन किया। उनके साथ गोवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश चोडनकर और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष दिगंबर कामत भी थे। उसके बाद, गांधी ने रिजॉर्ट पहुंचने के लिये दोपहिया टैक्सी (मोटरसाइकल पायलट) से लिफ्ट ली।

उन्होंने दोपहिया टैक्सी में लगभग पांच किलोमीटर का सफर तय किया। रिजॉर्ट पहुंचकर उनका राज्य में खनन उद्योग पर निर्भर लोगों से मिलने का कार्यक्रम है। उच्चतम न्यायालय के 2018 के आदेश के अनुसार गोवा में खनन पर पाबंदी लगी हुई है। गांधी शाम को पणजी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित किया।

 

Web Title: Goa Elections Congress leader Rahul Gandhi takes ride motorcycle taxi 'Pilot' fishermen food at a roadside restaurant watch video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे