गोवा चुनाव: कांग्रेस ने शिवसेना-एनसीपी के साथ गठबंधन से इनकार किया, 'महा विकास अघाड़ी' जैसी सरकार बनाने की कोशिशों को लगा झटका

By विशाल कुमार | Published: January 19, 2022 10:21 AM2022-01-19T10:21:54+5:302022-01-19T10:26:57+5:30

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि हमने कांग्रेस से चर्चा की लेकिन उसका कोई नतीजा नहीं निकला। शिवसेना और एनसीपी ने गोवा में महाराष्ट्र की महा विकास अघाड़ी जैसी सरकार बनाने की कोशिश की, लेकिन कांग्रेस नेताओं को लगता है कि वे अपने दम पर बहुमत हासिल कर सकते हैं।

goa election 2022 congress shiv sena ncp alliance mva government | गोवा चुनाव: कांग्रेस ने शिवसेना-एनसीपी के साथ गठबंधन से इनकार किया, 'महा विकास अघाड़ी' जैसी सरकार बनाने की कोशिशों को लगा झटका

गोवा चुनाव: कांग्रेस ने शिवसेना-एनसीपी के साथ गठबंधन से इनकार किया, 'महा विकास अघाड़ी' जैसी सरकार बनाने की कोशिशों को लगा झटका

Highlightsराउत ने कहा कि गोवा में गठबंधन के लिए शिवसेना की कांग्रेस के साथ बातचीत विफल रही है।गोवा विधानसभा चुनाव में शिवसेना और एनसीपी साथ मिलकर लड़ रहे हैं।गोवा में टीएमसी भी कांग्रेस के साथ गठबंधन करना चाहती है लेकिन कांग्रेस ने फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

पणजी: गोवा में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के साथ गठबंधन करके महाराष्ट्र की तरह महा विकास अघाड़ी जैसा गठबंधन बनाने की शिवसेना की उम्मीदों को झटका लग गया है। शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि गोवा में गठबंधन के लिए शिवसेना की कांग्रेस के साथ बातचीत विफल रही है।

उन्होंने कहा कि हमने कांग्रेस से चर्चा की लेकिन उसका कोई नतीजा नहीं निकला। शिवसेना और एनसीपी ने गोवा में महाराष्ट्र की महा विकास अघाड़ी जैसी सरकार बनाने की कोशिश की, लेकिन कांग्रेस नेताओं को लगता है कि वे अपने दम पर बहुमत हासिल कर सकते हैं।

बता दें कि, गोवा विधानसभा चुनाव में शिवसेना और एनसीपी साथ मिलकर लड़ रहे हैं जबकि कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ रही है।

गोवा चुनाव में पहली बार उतर रही तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) शुरुआत में आक्रामक रूख अपनाने के बाद अब कांग्रेस के साथ गठबंधन करना चाहती है लेकिन कांग्रेस की ओर से उन्हें भी अभी तक कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला है.

टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा ने कहा है कि उन्होंने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को गठबंधन के लिए संदेश भिजवा दिया है और उनके जवाब का इंतजार है।

बता दें कि, साल 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 17 जबकि भाजपा ने 13 सीटों और अन्य ने 10 सीटों पर जीत दर्ज की थी. हालांकि, मनोहर परिकर के केंद्र से राज्य में वापसी के कारण भाजपा ने अन्य छोटे दलों को लेकर सरकार बना ली थी। वहीं, 17 सीटों पर जीत हासिल करने वाली कांग्रेस के पास अब केवल दो विधायक बचे हैं।

Web Title: goa election 2022 congress shiv sena ncp alliance mva government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे