गोवा कांग्रेस ने शवदाह गृहों में भाजपा नेताओं की तस्वीरें लगाने की मांग कर कसा तंज

By भाषा | Updated: May 31, 2021 16:06 IST2021-05-31T16:06:47+5:302021-05-31T16:06:47+5:30

Goa Congress took a jibe at the demand to put pictures of BJP leaders in the crematoriums | गोवा कांग्रेस ने शवदाह गृहों में भाजपा नेताओं की तस्वीरें लगाने की मांग कर कसा तंज

गोवा कांग्रेस ने शवदाह गृहों में भाजपा नेताओं की तस्वीरें लगाने की मांग कर कसा तंज

पणजी, 31 मई गोवा कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि शवदाह गृहों और श्मशानों के साथ ही कोविड-19 से मरने वाले लोगों के मृत्यु प्रमाण पत्र पर भी भाजपा नेताओं की तस्वीरें लगनी चाहिए। इस पर पलटवार करते हुए भाजपा ने दावा किया कि तटीय राज्य में महामारी के प्रकोप में कमी आने से विपक्षी दल हताश हो गया है।

कांग्रेस के राज्य प्रवक्ता अमरनाथ पंजीकर ने ट्वीट कर यह मांग की। उन्होंने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत आदि को भी टैग किया।

गोवा भाजपा के प्रवक्ता उरफान मुल्ला ने कहा कि इस तरह की टिप्पणियों के साथ कांग्रेस नेता ‘‘गटर के स्तर’’ तक गिर गए हैं जो ‘‘मुख्यमंत्री सावंत और स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे के नेतृत्व में कोविड-19 के गिरते ग्राफ के कारण हताश हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Goa Congress took a jibe at the demand to put pictures of BJP leaders in the crematoriums

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे