गोवा कांग्रेस अध्यक्ष ने राहुल पर भाजपा सांसद की टिप्पणी को ‘गटर वाली सोच’ बताया
By भाषा | Updated: October 31, 2021 21:09 IST2021-10-31T21:09:31+5:302021-10-31T21:09:31+5:30

गोवा कांग्रेस अध्यक्ष ने राहुल पर भाजपा सांसद की टिप्पणी को ‘गटर वाली सोच’ बताया
पणजी, 31 अक्टूबर भारतीय जनता पार्टी के सांसद तेजस्वी सूर्या के कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर दिये गये एक बयान को कांग्रेस की गोवा इकाई के अध्यक्ष गिरीश चोडनकर ने ‘गटर वाली सोच’ करार दिया। एक दिन पहले सूर्या ने दावा किया था कि राहुल गोवा इसलिए आ रहे हैं क्योंकि कोविड-19 महामारी के कारण थाइलैंड पर्यटकों के प्रवेश की अनुमति नहीं दे रहा।
चोडनकर ने ट्वीट किया, ‘‘प्रमोद सावंत को थाइलैंड का मुख्यमंत्री होने का ऐहसास कराने की कोशिश में भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने अपनी गटर वाली सोच के साथ गोवा की तुलना थाइलैंड से की है और इस तरह महिलाओं और उन लोगों का अपमान किया है जिन्होंने राज्य के सम्मान को ऊंचा रखा है। हम गोवा के इस चरित्र हनन की कड़ी निंदा करते हैं।’’
सूर्या ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि राहुल गांधी ‘राजनीतिक पर्यटन’ के तहत यहां छुट्टी मनाने आ रहे हैं क्योंकि थाइलैंड महामारी की वजह से पिछले डेढ़ साल से पर्यटकों के लिए बंद है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।