गोवा कांग्रेस ने अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व प्रमुख को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से किया निष्कासित

By भाषा | Published: November 17, 2020 04:14 PM2020-11-17T16:14:45+5:302020-11-17T16:14:45+5:30

Goa Congress expels former head of minority cell from primary membership of party | गोवा कांग्रेस ने अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व प्रमुख को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से किया निष्कासित

गोवा कांग्रेस ने अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व प्रमुख को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से किया निष्कासित

पणजी, 17 नवंबर गोवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जीपीसीसी) ने मंगलवार को अपने प्रदेश अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष उर्फान मुल्ला को तत्काल प्रभाव से छह साल के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित करने की घोषणा की।

यह कदम मुल्ला द्वारा जीपीसीसी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष और उसके प्रवक्ता के रूप में अपने पद से इस्तीफा देने के बाद उठाया गया है। उन्होंने अपने इस्तीफे में राज्य में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के बीच एकता की कमी और अल्पसंख्यक समुदायों के सामने आने वाले मुद्दों की अनदेखी किये जाने का आरोप लगाया था ।

मुल्ला को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित करने वाले पत्र में जीपीसीसी महासचिव सुभाष फलदेसाई ने मीडिया के सामने मुल्ला के बयानों की निंदा की थी, जहां उन्होंने पार्टी की कार्यशैली को लेकर नाखुशी जाहिर की थी।

मुल्ला को लिखे पत्र में कहा गया,"आपने पार्टी के केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व का अनादर किया है, जो आपकी ओर से गंभीर अनुशासनहीनता है। आपकी इस तरह की कार्रवाई से स्पष्ट रूप से इस बात का पता चलता है कि आप पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं।”

इस्तीफे में मुल्ला ने आरोप लगाया था कि पार्टी के पास राज्य में दिशा, विचारधारा और सबसे महत्वपूर्ण नेतृत्व की कमी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Goa Congress expels former head of minority cell from primary membership of party

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे