गोवा कांग्रेस प्रमुख ने स्थानीय चुनावों में पार्टी के खराब प्रदर्शन पर इस्तीफा दिया

By भाषा | Updated: December 18, 2020 12:02 IST2020-12-18T12:02:02+5:302020-12-18T12:02:02+5:30

Goa Congress chief resigns over party's poor performance in local elections | गोवा कांग्रेस प्रमुख ने स्थानीय चुनावों में पार्टी के खराब प्रदर्शन पर इस्तीफा दिया

गोवा कांग्रेस प्रमुख ने स्थानीय चुनावों में पार्टी के खराब प्रदर्शन पर इस्तीफा दिया

पणजी, 18 दिसंबर गोवा कांग्रेस के अध्यक्ष गिरीश चोडानकर ने हाल में हुए जिला पंचायत के चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

चोडानकर ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि उन्होंने गोवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जीपीसीसी) के अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी और राज्य में पार्टी के प्रभारी दिनेश गुंडु राव को भेज दिया है।

जिला पंचायत की 49 सीटों में से कांग्रेस को सिर्फ चार सीटों पर जीत मिली। सत्तारूढ़ भाजपा ने 32 सीटें जीतीं।

जिला पंचायत चुनाव के परिणाम 14 दिसंबर को घोषित किए गए।

चोडानकर ने बिना कोई विस्तृत जानकारी दिए कहा, ‘‘जिला परिषद चुनाव के नतीजों की मैं पूरी जिम्मेदारी लेता हूं। मैंने जीपीसीसी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है।’’

चोडानकर 2018 में जीपीसीसी अध्यक्ष नियुक्त किए गए थे। उन्होंने पूर्व सांसद शांताराम नाईक की जगह ली थी।

वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने गोवा की दो सीटों में से एक पर जीत दर्ज की थी।

कांग्रेस उम्मीदवार फ्रांसिस्को सरदिन्हा ने दक्षिणी गोवा सीट से जीत दर्ज की थी। उन्होंने भाजपा के नरेंद्र सवाईकर को शिकस्त दी थी।

गोवा में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Goa Congress chief resigns over party's poor performance in local elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे