गोवा के पूर्व और दिवंगत मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने अमेठी के बरौलिया गांव को सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लिया था। गोवा के वर्तमान सीएम प्रमोद सावंत ने अब इस गांव का विकास करने की जिम्मेदारी संभालने की बात कही है। बीते दिनों इसी गांव के पूर्व प्रधान और भारतीय जनता पार्टी के नेता सुरेंद्र सिंह की हत्या कर दी गई थी।
गोवा के सीएम प्रमोद सावंत शनिवार (22 जून) को केंद्रीय मंत्री और अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी के साथ बरौलिया पहुंचे और पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह के साथ बिताए पलों को याद करते हुए भावुक हो गए। उन्होंने कहा, ''मैं 2014 में अमेठी में एक कार्यकर्ता के तौर पर काम करने आया था। मैंने सुरेंद्र सिंह जी के साथ 2-22 दिन काम किया था। मैं उन्हें अच्छे से जानता हूं।''
पीटीआई-भाषा की खबर के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के साथ शनिवार को बरौलिया गांव पहुंचे गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि सुरेंद्र सिंह की हत्या बहुत ही दुखद घटना है, वह पार्टी के जूझारू कार्यकर्ता थे और भारतीय जनता पार्टी का परिवार उनके परिजनों के साथ खड़ा है।
सावंत ने कहा कि सांसद के रूप में गोवा के दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने बरौलिया गांव को गोद लिया था। सीएम सावंत ने बरौलिया के विकास का वादा किया। उन्होंने कहा, "अगर उत्तर प्रदेश सरकार चाहेगी तो हम पर्रिकर की याद में इस गाँव की शिक्षा, स्वास्थ्य व्यवस्था, सड़क, बिजली, पानी, जो अन्य समस्या होगी उसको ठीक करेंगे।
बता दें कि बीजेपी नेता और बरौलिया गांव के पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह की 25 मई को गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। उनकी अंतिम यात्रा में स्मृति ईरानी भी शामिल हुई थीं और दिवंगत नेता की अर्थी को कंधा देकर सबको चौंका दिया था। उनकी तस्वीर ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थीं। लोगों ने उनके इस काम की सराहना की थी। स्मृति ईरानी ने कहा था कि सुरेंद्र सिंह के हत्यारों को सजा दिलवाकर रहेंगी।
(भाषा इनपुट के साथ)