लाइव न्यूज़ :

जिस पूर्व प्रधान की अर्थी को स्मृति ईरानी ने दिया था कंधा, गांव पहुंच उसके साथ बिताए पलों को गोवा सीएम ने किया याद

By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: June 22, 2019 15:04 IST

बरौलिया गांव पहुंचे गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि सुरेंद्र सिंह की हत्या बहुत ही दुखद घटना है, वह पार्टी के जूझारू कार्यकर्ता थे और भारतीय जनता पार्टी का परिवार उनके परिजनों के साथ खड़ा है।

Open in App
ठळक मुद्देकेंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के साथ गोवा के सीएम प्रमोद सावंत अमेठी के बरौलिया गांव पहुंचे।बरौलिया के पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह की बीती 25 मई को हत्या कर दी गई थी। सावंत ने उनके साथ बिताए पलों को याद किया।

गोवा के पूर्व और दिवंगत मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने अमेठी के बरौलिया गांव को सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लिया था। गोवा के वर्तमान सीएम प्रमोद सावंत ने अब इस गांव का विकास करने की जिम्मेदारी संभालने की बात कही है। बीते दिनों इसी गांव के पूर्व प्रधान और भारतीय जनता पार्टी के नेता सुरेंद्र सिंह की हत्या कर दी गई थी।

गोवा के सीएम प्रमोद सावंत शनिवार (22 जून) को केंद्रीय मंत्री और अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी के साथ बरौलिया पहुंचे और पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह के साथ बिताए पलों को याद करते हुए भावुक हो गए। उन्होंने कहा, ''मैं 2014 में अमेठी में एक कार्यकर्ता के तौर पर काम करने आया था। मैंने सुरेंद्र सिंह जी के साथ 2-22 दिन काम किया था। मैं उन्हें अच्छे से जानता हूं।''

पीटीआई-भाषा की खबर के मुताबिक,  केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के साथ शनिवार को बरौलिया गांव पहुंचे गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि सुरेंद्र सिंह की हत्या बहुत ही दुखद घटना है, वह पार्टी के जूझारू कार्यकर्ता थे और भारतीय जनता पार्टी का परिवार उनके परिजनों के साथ खड़ा है।

सावंत ने कहा कि सांसद के रूप में गोवा के दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने बरौलिया गांव को गोद लिया था। सीएम सावंत ने बरौलिया के विकास का वादा किया। उन्होंने कहा, "अगर उत्तर प्रदेश सरकार चाहेगी तो हम पर्रिकर की याद में इस गाँव की शिक्षा, स्वास्थ्य व्यवस्था, सड़क, बिजली, पानी, जो अन्य समस्या होगी उसको ठीक करेंगे।

बता दें कि बीजेपी नेता और बरौलिया गांव के पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह की 25 मई को गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। उनकी अंतिम यात्रा में स्मृति ईरानी भी शामिल हुई थीं और दिवंगत नेता की अर्थी को कंधा देकर सबको चौंका दिया था। उनकी तस्वीर ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थीं। लोगों ने उनके इस काम की सराहना की थी। स्मृति ईरानी ने कहा था कि सुरेंद्र सिंह के हत्यारों को सजा दिलवाकर रहेंगी।

(भाषा इनपुट के साथ)

टॅग्स :उत्तर प्रदेशअमेठीस्मृति ईरानीप्रमोद सावंतभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारतमुजफ्फरनगर की मस्जिदों से 55 से ज्यादा लाउडस्पीकर हटाए गए

क्राइम अलर्टEtah Accident: तेज रफ्तार ट्रक का कहर, दो मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत

भारतUP Road Accident: ट्रांसफार्मर से टकराने के बाद बस में लगी आग, 3 नेपाली यात्रियों की मौत; 24 गंभीर रूप से झुलसे

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित