Waqf Amendment Bill: सीएम प्रमोद सावंत ने वक्फ विधेयक के पास होने को बताया संविधान की जीत, कही ये बात
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 4, 2025 10:47 IST2025-04-04T10:43:39+5:302025-04-04T10:47:34+5:30
Waqf Amendment Bill:वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 का उद्देश्य वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन को सुव्यवस्थित करना है, जिसमें विरासत स्थलों की सुरक्षा और विरासत को बढ़ावा देने के प्रावधान हैं।

Waqf Amendment Bill: सीएम प्रमोद सावंत ने वक्फ विधेयक के पास होने को बताया संविधान की जीत, कही ये बात
Waqf Amendment Bill:गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने संसद में वक्फ (संशोधन) विधेयक पारित होने की सराहना करते हुए इसे भारत और संविधान की जीत बताया। यह विधेयक राज्यसभा से मंजूरी मिलने के बाद संसद से पारित हो गया। इससे पहले बृहस्पतिवार को विधेयक को लोकसभा में पारित कर दिया गया। वहां 288 सदस्यों ने इसका समर्थन जबकि 232 ने इसका विरोध किया।
सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में सावंत ने बृहस्पतिवार को लिखा, ‘‘भारत जीत गया है ! भारत की संसद ने वक्फ संशोधन विधेयक 2025 को पारित कर दिया है।’’
Union Home Minister Amit Shah posts on 'X': "Today is a historic day when Parliament, by approving the 'Waqf (Amendment) Bill, 2025', has put an end to an era of injustice and corruption that had persisted for years and ushered in an era of justice and equality. Through this… pic.twitter.com/hrf7loR2dJ
— ANI (@ANI) April 4, 2025
उन्होंने कहा, "यह सुनिश्चित होगा कि वक्फ बोर्ड अधिक पारदर्शिता, जवाबदेही, समावेशी प्रतिनिधित्व और कुशल प्रबंधन के साथ काम करे।"
सावंत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रीजीजू और राजग सहयोगियों को लोकसभा में इस महत्वपूर्ण विधेयक को पारित कराने में उनके नेतृत्व के लिए बधाई दी।