इलाज के लिए आज रात अमेरिका जाएंगे मनोहर पर्रिकर
By स्वाति सिंह | Updated: March 6, 2018 23:51 IST2018-03-06T23:51:58+5:302018-03-06T23:51:58+5:30
गोवा के मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया 'लीलावती अस्पताल के चिकित्सकों की सलाह पर गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर आज रात संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के लिए रवाना होंगे।'

इलाज के लिए आज रात अमेरिका जाएंगे मनोहर पर्रिकर
नई दिल्ली, 6 मार्च: गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर पेट की बीमारी के कारण मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराए गए थे लेकिन हालत में सुधार ना होने के कारण मंगलवार रात अपने इलाज के लिए अमेरिका रवाना होंगे। इसकी जानकारी गोवा के मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया 'लीलावती अस्पताल के चिकित्सकों की सलाह पर गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर आज रात संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के लिए रवाना होंगे।'
As advised by Doctors at Lilavati Hospital, Mumbai, Hon’ble Chief Minister @manoharparrikar will be leaving tonight to USA for further treatment.
— CMO Goa (@goacm) March 6, 2018
इससे पहले सीएम पर्रिकर15 फरवरी को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराए गये थे जिसके बाद उन्हें 22 फरवरी को डिस्चार्ज कर दिया गया था। अस्पताल से छुट्टी मिलने के तुरंत बाद पर्रिकर गोवा के बजट सत्र में शामिल हुए थे जिसके बाद वह घर से ही सीएम कार्यालय का कामकाज संभाल रहे थे।
सोमवार को पर्रिकर ने अपने राज्य के प्रशासनिक मामलों का प्रभार तीन वरिष्ठ कैबिनेट मंत्रियों की समिति के हवाले कर वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए कैबिनेट बैठक आयोजित करने का आश्वासन दिया था। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने यह भी कहा था कि अगर मुंबई अस्पताल के चिकित्सक सिफारिश करते हैं तो पर्रिकर को विदेश में भी भर्ती कराया जा सकता है। दिन भरी चली जद्दोजहद में पर्रिकर ने राज्य में सत्तारूढ़ राजनेताओं, नौकरशाहों और पुलिस अधिकारियों के साथ श्रंखलाबद्ध बैठकें कीं, जहां उन्होंने शासन से संबंधित निर्देश जारी किए। मुख्य कैबिनेट मंत्रियों के बीच उनसे मिलने पहुंचे नेताओं में गोवा फॉरवर्ड पार्टी के नेता और कृषि मंत्री विजय सरदेसाई और शहरी विकास मंत्री फ्रांसिस डिसूजा शामिल हैं।