मनोहर पर्रिकर को कोई गंभीर बीमारी नहीं है, हो रहा दवाओं का असर: गोवा बीजेपी

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: February 22, 2018 12:03 AM2018-02-22T00:03:28+5:302018-02-22T00:05:03+5:30

पेट दर्द की शिकायत होने के बाद पर्रिकर 15 फरवरी से मुम्बई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं।

Goa Chief Minister Manohar Parrikar health stable  | मनोहर पर्रिकर को कोई गंभीर बीमारी नहीं है, हो रहा दवाओं का असर: गोवा बीजेपी

मनोहर पर्रिकर को कोई गंभीर बीमारी नहीं है, हो रहा दवाओं का असर: गोवा बीजेपी

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की स्थिति में पहले सुधार हुआ है और उनका स्वास्थ्य फिलहाल स्थिर है। यह जानकारी दक्षिण गोवा के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद नरेंद्र सवोइकर ने दी। सवोइकर ने एक बयान में कहा, "पर्रिकर की हालत स्थिर है और सुधर रही है। डॉक्टर लगातार उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और उनका शरीर पर इलाज असर हो रहा है। हम सभी उनके अच्छे स्वास्थ्य तथा बीमारी में जल्द सुधार की प्रार्थना करते हैं।"

पेट दर्द की शिकायत होने के बाद पर्रिकर 15 फरवरी से मुम्बई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं मुख्यमंत्री कार्यालय और लीलावती अस्पताल ने दावा किया कि पूर्व रक्षामंत्री के शरीर पर इलाज का असर हो रहा है। विधानसभा में चल रहे बजट सत्र में पर्रिकर शामिल नहीं हो सके, जिससे लोगों ने उनकी बीमारी की गंभीरता पर अटकलें लगानी शुरू कर दी थी।

इससे पहले रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर से लीलावती अस्पतला में मुलाकात की। इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि गोवा के सीएम किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें इलाज के लिए विदेश भी रेफर किया जा सकता है। बात दें कि सोशल मीडिया में मनोहर पर्रिकर को किसी गंभीर बीमारी होने चर्चा चल रही है। 

मुंबई स्थित लीलावती अस्पताल के उपाध्यक्ष अजय कुमार पांडेय ने एक मीडिया रिलीज जारी करके इन बातों को अफवाह बताया है। उनका कहना है कि मनोहर पर्रिकर की सेहत में सुधार हो रहा है। बता दें कि गोवा के मुख्यमंत्री और देश के पूर्व रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर को पिछले दिनों पेट में दर्द की शिकायत के बाद एक स्थानीय अस्पताल में दाखिल किया गया था। वहां आराम नहीं मिला तो इसके बाद पर्रिकर को गुरुवार शाम लीलावती अस्पताल में लाया गया।

*IANS से इनपुट्स लेकर

Web Title: Goa Chief Minister Manohar Parrikar health stable 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे