पणजी, 13 सितंबरःगोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को इलाज के लिए एकबार फिर अस्पताल में भर्ती किया गया है। गुरुवार को डिप्टी स्पीकर माइकल लोबो ने समाचार एजेंसी एएनआई को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुरुवार दोपहर कंडोलिम बीच के एक अस्पताल के एक अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। दूसरी तरफ कांग्रेस नेताओं ने गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा से मुलाकात कर मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के अक्सर अनुपस्थित रहने तथा उनकी कैबिनेट के दो सहकर्मियों के अस्पताल में भर्ती होने के मद्देनजर भाजपा शासित राज्य में प्रशासन को ठप पड़ने से रोकने के लिए उनसे हस्तक्षेप की मांग की।
मुख्य विपक्षी पार्टी ने कहा कि पर्रिकर को काम पर लौटने से पहले फिटनेस प्रमाणपत्र देना चाहिए। गौरतलब है कि पर्रिकर 6 सितंबर को अमेरिका से घर लौटे। वह अगस्त के आखिरी हफ्ते में वहां इलाज कराने गए थे। पर्रिकर इससे पहले भी इलाज के लिए अमेरिका में करीब तीन महीने रहे थे। उन्हें किस तरह की बीमारी है, उस बारे में कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है। हालांकि, यह बताया गया कि उनके अग्नाशय की बीमारी का इलाज चल रहा है।
अमेरिका में तीन महीने लंबे चले उपचार के दौरान पर्रिकर ने शासन के संचालन के लिये सुदीन धावलिककर, फ्रांसिस डीसूजा और विजय सरदेसाई की एक मंत्रिमंडल सलाहकार समिति का गठन किया था। बहरहाल उनकी दूसरी या तीसरी अमेरिका यात्रा के दौरान ऐसे किसी समिति का गठन नहीं किया गया था। हालांकि उन्होंने महत्वपूर्ण मुद्दों को सुलझाने के लिये मुख्य सचिव को शक्तियां सौंपी थीं।
विपक्षी कांग्रेस ने आरोप लगाया कि पर्रिकर की अनुपस्थिति के कारण प्रशासन ‘‘ध्वस्त’’ हो गया है और उसने मांग की कि भाजपा नेतृत्व वाली राज्य सरकार को बर्खास्त किया जाये और गोवा में राष्ट्रपति शासन लगाया जाये।
समाचार एजेंसी 'भाषा' से इनपुट्स लेकर