गोवा : एक्शन में नजर आए मनोहर पर्रिकर, नाक में ड्रिप लगाकर दो पुल का किया निरीक्षण

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: December 17, 2018 05:33 IST2018-12-17T05:33:08+5:302018-12-17T05:33:08+5:30

goa chief minister manohar parrikar fighting with cancer inspects the construction of zuari bridge | गोवा : एक्शन में नजर आए मनोहर पर्रिकर, नाक में ड्रिप लगाकर दो पुल का किया निरीक्षण

फाइल फोटो

गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर कैंसर के कारण बीते इन दिनों बीमार चल रहे हैं। कैंसर से जिंदगी की जंग लड़ रहे पर्रिकर बीमारी की वजह से बेहद कमजोर हो गए हैं, लेकिन काम के प्रति उनका जज्बा देखते बनता है। रविवार को सीएम मनोहर पर्रिकर गोवा में बन रहे जुआरी ब्रिज और तीसरे मांडवी ब्रिज का जायजा लेने पहुंचे।

इस निरीक्षण की कुछ तस्वीरे सामने आईं। जिसमें एक तस्वीर में सीएम मनोहर पर्रिकर राज्य के पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों के साथ काम के बारे में बात करते दिख रहे थे। वहीं, फोटो में साफ देखा जा सकता है कि पर्रिकर के नाक से दवा की एक पाइप निकली दिख रही है। यानि की वह अभी भी इलाज के दौरान भी वे काफी सक्रिय दिख रहे हैं। हांलाकि बीमारी के कारण वह शारीरिक रूप से काफी कमजोर नजर आए । इस दौरान वह ब्रिज के ऊपर से नीचे की ट्रैफिक का जायजा लेते भी नजर आए।



 

इससे पहले उनकी जो भी तस्वीरें आती थीं वो अस्पताल या उनके घर के अंदर की होती थी, लेकिन पिछले दो दिनों से उनके बाहर की मूवमेंट की तस्वीरें आ रही हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने ट्विटर अकाउंट से तस्वीरें पोस्ट कर दी थी। 

उल्लेखनीय है कि विपक्ष लगातार मनोहर पर्रिकर के स्वास्‍थय संबंधी विषयों पर हमलावर है। असल में चुनाव के पश्चात गोवा में किसी राज्य को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला। राज्य में सबसे ज्यादा सीटें कांग्रेस ने जीती थी।

लेकिन फिलहाल प्रदेश में बीजेपी की सरकार है। क्योंकि बीजेपी ने राज्यपाल के जाकर पहले ही सरकार गठित करने का आदेश दिया गया। इसकी निंदा करते हुए यूपी के नेता अखिलेश यादव ने पटाखा बनाने वालों को तब बजा रहे हैं।

Web Title: goa chief minister manohar parrikar fighting with cancer inspects the construction of zuari bridge

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे