गोवा बोर्ड ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा के परिणाम के लिए बनायी योजना

By भाषा | Updated: May 30, 2021 13:10 IST2021-05-30T13:10:46+5:302021-05-30T13:10:46+5:30

Goa Board has made a plan for the result of 10th board examination | गोवा बोर्ड ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा के परिणाम के लिए बनायी योजना

गोवा बोर्ड ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा के परिणाम के लिए बनायी योजना

पणजी, 30 मई इस साल 10वीं कक्षा की परीक्षा रद्द करने वाले गोवा शिक्षा बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र के दौरान स्कूलों द्वारा किए गए आंतरिक मूल्यांकन और बोर्ड द्वारा विकसित मापदंड के आधार पर छात्रों के परिणाम को अंतिम रूप देने के लिए एक योजना तैयार की है।

माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (जीबीएसएचएसई) की कार्यकारिणी समिति ने शनिवार को बैठक में एक योजना तैयार की। बोर्ड से संबद्ध सभी स्कूल इसका अनुपालन करेंगे।

दसवीं कक्षा के छात्रों के परिणाम तय करने में कदाचार पाए जाने पर स्कूलों की मान्यता रद्द किए जाने या जुर्माना लगाने की कार्रवाई हो सकती है।

बोर्ड ने कहा है कि गोवा में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण इस साल 13 मई से चार जून तक होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी गयी हैं।

बोर्ड ने कहा, ‘‘दसवीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजे स्कूलों द्वारा आंतरिक मूल्यांकन और बोर्ड द्वारा निर्धारित अर्हता मापदंड के आधार पर तैयार किए जाएंगे।’’

दिए गए अंक से असंतुष्ट छात्रों को परीक्षा के लिए अनुकूल हालात बनने पर परीक्षा देने का अवसर मिलेगा।

गोवा बोर्ड से संबद्ध स्कूलों को अपने संस्थानों और आसपास के स्कूलों के शिक्षकों की भागीदारी से एक परिणाम समिति बनाने को कहा गया है।

राज्य बोर्ड ने कक्षा 12वीं की परीक्षा के बारे में अभी कोई घोषणा नहीं की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Goa Board has made a plan for the result of 10th board examination

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे