गोवा विधानसभा चुनावः भाजपा को झटका, विधायक अलीना सल्दान्हा ने दिया इस्तीफा, आप में शामिल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 16, 2021 21:35 IST2021-12-16T15:41:03+5:302021-12-16T21:35:33+5:30

Goa Assembly Elections: 2012 में मैथनी सल्दान्हा के निधन के बाद अलीना सल्दान्हा ने कोर्टालिम विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था और जीत भी हासिल की थी।

Goa Assembly Elections BJP MLA Alina Saldanha resigned  husband's death in 2012 will join AAP | गोवा विधानसभा चुनावः भाजपा को झटका, विधायक अलीना सल्दान्हा ने दिया इस्तीफा, आप में शामिल

गोवा विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपा।

Highlights2017 में भी भाजपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़कर जीत दर्ज की थी।अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों से भी विचार-विमर्श करूंगी।चार अन्य विधायक भी 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा से इस्तीफा दे चुके हैं।

पणजीः गोवा में भाजपा विधायक अलीना सल्दान्हा ने पार्टी तथा राज्य विधानसभा से बृहस्पतिवार को इस्तीफा दे दिया और दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अब वैसा संगठन नहीं रहा, जो 2012 में उनके शामिल होने के दौरान था। भाजपा से इस्तीफा देकर आप में शामिल हो गईं। सल्दान्हा 2012 में अपने पति के निधन के बाद भाजपा में शामिल हुईं थी।

उन्होंने गोवा विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपा। सल्दान्हा (69) के अलावा हाल ही में विभिन्न दलों के चार अन्य विधायक भी 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा से इस्तीफा दे चुके हैं। अलीना सल्दान्हा के पति मैथनी सल्दान्हा, मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में मंत्री थे। 2012 में मैथनी के निधन के बाद अलीना सल्दान्हा ने कोर्टालिम विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था और जीत भी हासिल की थी। उन्होंने 2017 में भी भाजपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़कर जीत दर्ज की थी।

अलीना सल्दान्हा ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ मैंने सही कारणों के चलते इस्तीफा दिया है....क्योंकि यह पार्टी अब वैसी नहीं है जैसी दिवंगत मैथनी सल्दान्हा और मेरे इसमें शामिल होने के समय थी।’’ उन्होंने दावा किया कि सत्तारूढ़ पार्टी अपने सारे सिद्धांत भूल गई है और इस तटीय राज्य में ‘‘अव्यवस्था’’ है। सल्दान्हा ने कहा, ‘‘ किसी को नहीं पता कि पार्टी में कौन आ रहा है और कौन जा रहा है।’’

राज्य की पूर्व पर्यावरण मंत्री अलीना सल्दान्हा ने कहा कि उन्होंने बुधवार को पार्टी की एक बैठक में भाग लेने के बाद भाजपा छोड़ने का फैसला किया, जिसमें "पार्टी के एक वरिष्ठ नेता की एक बात ने मुझे यह एहसास कराया कि यह समय है कि मैं पार्टी छोड़ दूं।’’

गोवा के पूर्व मंत्री रोहन खुंटे भाजपा में शामिल होंगे

गोवा के पूर्व मंत्री रोहन खुंटे ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होंगे। एक दिन पहले ही उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दिया था। उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘ मैंने पोरवोरिम का विकास सुनिश्चित करने और समावेशी तथा एकता की संस्कृति को आत्मसात करने के लिए भाजपा में शामिल होने का फैसला किया है। मैं शुक्रवार को पणजी के महालक्ष्मी मंदिर में भाजपा में शामिल हो जाऊंगा।’’ उन्होंने पोरवोरिम विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय विधायक के तौर पर बुधवार को इस्तीफा दे दिया था। 

Web Title: Goa Assembly Elections BJP MLA Alina Saldanha resigned  husband's death in 2012 will join AAP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे