गोवा विधानसभा चुनावः कांग्रेस और जीएफपी में गठबंधन, राहुल गांधी से मिले विजय सरदेसाई, सीट बंटवारा जल्द

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 1, 2021 08:41 PM2021-12-01T20:41:20+5:302021-12-01T20:42:55+5:30

Goa Assembly Elections: गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) के अध्यक्ष विजय सरदेसाई ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की जिसके साथ ही अगले साल गोवा में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन पर अंतिम मुहर लग गई।

Goa Assembly Elections 2022 Vijay Sardesai meeting Rahul Gandhi Alliance Congress and GFP seat sharing soon | गोवा विधानसभा चुनावः कांग्रेस और जीएफपी में गठबंधन, राहुल गांधी से मिले विजय सरदेसाई, सीट बंटवारा जल्द

अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के गोवा प्रभारी दिनेश गुंडू राव ने गठबंधन को लेकर घोषणा की। (file photo)

Highlightsविनोद पालयेकर और निर्दलीय विधायक प्रसाद गांवकर ने भी राहुल गांधी ने मुलाकात की।कांग्रेस के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।वर्ष 2017 में विजय सरदेसाई के नेतृत्व वाली जीएफपी ने भाजपा का समर्थन कर सरकार बनाने में मदद की थी।

पणजीः कांग्रेस अगले साल होने वाला गोवा विधानसभा का चुनाव गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) और अन्य समान विचारधारा वाले दलों के साथ मिलकर लड़ेगी। कांग्रेस के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

 

वर्ष 2017 में विजय सरदेसाई के नेतृत्व वाली जीएफपी ने भाजपा का समर्थन कर सरकार बनाने में मदद की थी जबकि भाजपा के पास कांग्रेस से कम विधायक थे। जीएफपी के विधायकों विजय सरदेसाई, विनोद पालीकर और निर्दलीय विधायक प्रसाद गांवकर ने मंगलवार को राहुल गांधी से मुलाकात कर गोवा के अगले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का साथ देने का वादा किया था, जिसके एक दिन बाद अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के गोवा प्रभारी दिनेश गुंडू राव ने गठबंधन को लेकर घोषणा की।

राव ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि गठबंधन की बारीकियों को लेकर स्थानीय स्तर पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि गठबंधन का नेतृत्व कांग्रेस करेगी। कांग्रेस नेता ने कहा, '' कांग्रेस आगामी गोवा चुनाव जीएफपी और समान विचारधारा वाले अन्य दलों के साथ मिलकर लड़ेगी। हमने गठबंधन को लेकर फैसला ले लिया है। इस संबंध में विस्तार से चर्चा स्थानीय स्तर पर की जाएगी।'' 

गोवा में अगले साल फरवरी-मार्च में 40 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव होना है। कांग्रेस, जीएफपी के साथ ही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन करने की कोशिश में है। कांग्रेस और जीएफपी के बीच पिछले कुछ हफ्तों से लगातार बातचीत होने की खबरें थीं। गुंडुराव ने कहा, ‘‘फिलहाल जीएफपी के साथ गठबंधन तय हो गया है। आने वाले दिनों में कुछ अन्य दलों के साथ भी बात बन सकती है।’’

Web Title: Goa Assembly Elections 2022 Vijay Sardesai meeting Rahul Gandhi Alliance Congress and GFP seat sharing soon

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे