गोवा हवाई अड्डे पर उड़ाने हुईं चालू, आग लगने के कारण अस्थाई रूप से हुआ था बंद

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: June 8, 2019 03:17 PM2019-06-08T15:17:28+5:302019-06-08T17:11:21+5:30

गोवा हवाई अड्डे पर उड़ाने फिर से शुरू हो गई हैं। शनिवार (8 जून) को वायुसेना के मिग 29K विमान से ड्रॉप टैंक गिरने के बाद हवाई अड्डे पर आग लगने की खबर आई थी। हादसे के चलते एयरपोर्ट को अस्थाई तौर पर कुछ देर के लिए बंद करने की घोषणा की गई थी।

Goa Airport closed temporarily after fire caused by MiG 29K drop tank detached whilst taking off | गोवा हवाई अड्डे पर उड़ाने हुईं चालू, आग लगने के कारण अस्थाई रूप से हुआ था बंद

गोवा हवाई अड्डे पर उड़ाने हुईं चालू, आग लगने के कारण अस्थाई रूप से हुआ था बंद

Highlightsआग लगने के कारण अस्थाई रूप से बंद हुए गोवा हवाईअड्डे पर उड़ाने फिर हुई शुरू वायुसेना के विमान MiG 29K के उड़ाने भरने के दौरान ड्रॉप बॉक्स गिरने से लगी थी आग

गोवा हवाई अड्डे पर उड़ाने फिर से शुरू हो गई हैं। शनिवार (8 जून) को वायुसेना के मिग 29K विमान से ड्रॉप टैंक गिरने के बाद हवाई अड्डे पर आग लगने की खबर आई थी। हादसे के चलते एयरपोर्ट को अस्थाई तौर पर कुछ देर के लिए बंद करने की घोषणा की गई थी। 

समाचार एजेंसी एएनआई ने नेवी के एक प्रवक्ता के हवाले कुछ तस्वीरें ट्वीट की थीं। तस्वीरों में धुआं उठता हुए दिखाई दे रहा था। नेवी के एक प्रवक्ता के हवाले से कहा गया था कि वायुसेना के MiG 29K लड़ाकू विमान के उड़ान भरने के दौरान उसका ड्रॉप टैंक अलग होकर गिर गया था, जिससे आग लग गई। जल्द से जल्द उड़ान शुरू करने के लिए कोशिशें की जा रही हैं। इस हादसे में मिग विमान को कोई क्षति नहीं पहुंची।


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हवाईअड्डा करीब दो घंटे तक बंद बना रहा। नेवी के प्रवक्ता कैप्टन डॉक्टर सीके शर्मा ने बताया, आग एयरपोर्ट के मुख्य रनवे पर लगी थी। उन्होंने बताया कि इस रनवे पर मामूली नुकसान हुआ। 

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया गोवा रे आधिकारिक हैंडल से शनिवार दोपहर बाद ट्वीट किया गया, ''रनवे पर मिग से फ्यूल टैंक गिरने के कारण गोवा हवाईअड्डे पर दो घंटे के लिए परिचालन बंद है।''

एयरपोर्ट के एक प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय जलसेना के जवान मौके पर मौजूद थे और उन्होंने रनवे पर फैले ईंधन को साफ करने में मदद की। इसके अलावा उन्होंने मरम्मत भी कराई। प्रवक्ता ने मीडिया को बताया कि मिग से जो ईधन का टैंक गिरा वह अतिरिक्त टैंक था जिसे ज्यादा दूरी तक उड़ान भरने के लिए साथ ले जाया जाता है। 

हवाई अड्डे का संचालन दक्षिणी गोवा जिले स्थित भारतीय नौसैनिक अड्डे आईएनएस हंसा से किया जाता है।

Web Title: Goa Airport closed temporarily after fire caused by MiG 29K drop tank detached whilst taking off

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे