जीमैट में अब विशेषणात्मक लेखन परीक्षा भी होगी शामिल

By भाषा | Updated: February 11, 2021 20:43 IST2021-02-11T20:43:06+5:302021-02-11T20:43:06+5:30

GMAT will also include adjective writing test | जीमैट में अब विशेषणात्मक लेखन परीक्षा भी होगी शामिल

जीमैट में अब विशेषणात्मक लेखन परीक्षा भी होगी शामिल

नयी दिल्ली, 11 फरवरी स्नातक प्रबंधन प्रवेश परीक्षा (जीमैट) में अब विश्लेषणात्मक लेखन की परीक्षा भी शामिल होगी।

ऑनलाइन होने वाली जीमैट की परीक्षा से विश्लेषणात्मक लेखन की परीक्षा (एडब्ल्यूए) पहले हटा दी गई थी।

दुनियाभर के 2,300 बिजनेस स्कूल अपने यहां छात्रों को प्रवेश देने के लिए जीमैट का सहारा लेते हैं।

जीमैट आयोजित कराने वाली संस्था स्नातक प्रबंधन प्रवेश परिषद (जीएमएसी) ने यह निर्णय लिया।

जीएमएसी के अधिकारियों के अनुसार, जीमैट से कुछ सेक्शन हटा दिए गए थे जिनमें एडब्ल्यूए शामिल था।

उन्होंने कहा कि, एडब्ल्यूए सेक्शन से बिजनेस स्कूलों को अभ्यर्थियों की क्षमता को परखने में सहायता मिलती थी।

जीएमएसी के मुख्य उत्पाद अधिकारी और जनरल मैनेजर जॉय जेम्स ने कहा, “स्कूलों की ओर से ऑनलाइन एडब्ल्यूए परीक्षा कराने का आग्रह किया गया था और हमने इसे प्रवेश परीक्षा में जोड़ा। हम ऐसे बदलाव करते रहेंगे जिनसे स्कूलों को और परीक्षा देने वालों को अपनी क्षमता बढ़ाने का अवसर मिलता रहे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: GMAT will also include adjective writing test

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे