आनंद मोहन की रिहाई पर राजद की ओर से आई सफाई; दिया विवादित बयान, बोले- "जी. कृष्णैया खुद अपनी हत्या के जिम्मेदार"

By एस पी सिन्हा | Published: April 26, 2023 04:34 PM2023-04-26T16:34:14+5:302023-04-26T16:44:18+5:30

आनंद मोहन की रिहाई के बाद बिहार में गरमाई सियासत के बीच राजद नेता शिवानंद तिवारी ने जी.कृष्णैया को ही अपनी हत्या का जिम्मेदार बता दिया है।

Giving clarification on the release of Bahubali leader Anand Mohan RJD Told G. Krishnaiah only responsible for his own murder | आनंद मोहन की रिहाई पर राजद की ओर से आई सफाई; दिया विवादित बयान, बोले- "जी. कृष्णैया खुद अपनी हत्या के जिम्मेदार"

फाइल फोटो

Highlightsसुप्रीम कोर्ट आनंद मोहन को हत्या का दोषी मान चुका है तब भी शिवानंद तिवारी का कहना है कि वह हत्या के दोषी नहीं हैआनंद मोहन को जेल से रिहा कर दिया गया हैआनंद मोहन के जेल से रिहा होने के बाद से सियासत काफी गरमा गई है

पटना: पूर्व सांसद व बाहुबली नेता आनंद मोहन की रिहाई को सही ठहराने के लिए सत्ताधारी दल राजद की ओर से तरह-तरह की बातें की जाने लगी हैं। राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने हत्या के लिए खुद जी. कृष्णैया को ही जिम्मेवार बता दिया।

उन्होंने कहा कि हत्या के दिन जी. कृष्णैया मुजफ्फरपुर के रास्ते से क्यों गये वे दूसरे रास्ते से भी जा सकते थे। शिवानंद तिवारी ने यह भी कहा कि कृष्णैया को मारने वाली भीड़ तब आक्रामक हुई जब डीएम के बॉडीगार्ड ने रिवॉल्वर निकाल लिया था।

सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि जब सुप्रीम कोर्ट आनंद मोहन को हत्या का दोषी मान चुका है तब भी शिवानंद तिवारी कह रहे हैं कि आनंद मोहन ने डीएम को नहीं मारा था।

बुधवार को मीडिया से बात करते हुए शिवानंद तिवारी ने कहा कि गोपालंगज के तत्कालीन डीएम जी. कृष्णैया ने अपनी हत्या के दिन पटना से गोपालगंज वापस जाने के लिए मुजफ्फरपुर का रूट क्यों चुना? वे पटना से हाजीपुर-छपरा-सीवान होते हुए भी गोपालगंज जा सकते थे।

आखिरकार किसने उन्हें कहा था कि वे मुजफ्फरपुर के रास्ते गोपालगंज जायें? वैस भी मुजफ्फरपुर में छोटन शुक्ला की हत्या के बाद हंगामा हो रहा था। डीएम को उधर से नहीं जाना चाहिये था।

तिवारी ने कहा कि जी.कृष्णैया जब मुजफ्फरपुर के रास्ते गोपालगंज जा रहे थे तो भीड़ ने उनकी गाड़ी को घेर लिया। लोगों ने देखा कि गाड़ी में पीली बत्ती लगी हुई है, गार्ड बैठा हुआ है।

वहां के लोगों को गलतफहमी हुई कि गाड़ी में मुजफ्फरपुर का डीएम है। इसके बाद हमला हो गया क्योंकि भीड उत्तेजित थी। उन्होंने दावा किया कि कुछ लोगों ने यह भी बताया था कि जब गाड़ी गोपालगंज डीएम की गाड़ी को भीड़ ने घेरा तो जी. कृष्णैया के गार्ड ने रिवॉल्वर निकाल लिया था।

इससे ही मामला बिगड़ गया और आक्रोशित लोगों ने उनकी हत्या कर दी। जी.कृष्णैया हत्याकांड मामले में निचली अदालत, हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट कह चुका है कि आनंद मोहन हत्या के दोषी हैं।

लेकिन शिवानंद तिवारी ने इसे मानने से इंकार कर दिया है। उन्होंने मीडिया से कहा कि छोटन शुक्ला की हत्या के बाद सब लोगों ने भाषण दिया था, वहां आनंद मोहन ने भी भाषण दिया था।

लेकिन ये एक आदमी भी कहने वाला नहीं है कि आनंद मोहन ने जी. कृष्णैया की हत्या की है। लोग कह रहे थे कि भीड़ ने जी. कृष्णैया की हत्या कर दी है।

Web Title: Giving clarification on the release of Bahubali leader Anand Mohan RJD Told G. Krishnaiah only responsible for his own murder

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे