मध्यप्रदेशः टीचरों ने की शर्मनाक हरकत, छात्राओं को निर्वस्त्र कर ली तलाशी 

By रामदीप मिश्रा | Published: January 11, 2018 12:31 PM2018-01-11T12:31:47+5:302018-01-11T12:59:01+5:30

रुपए चोरी के आरोप में दो लड़कियों को निर्वस्त्र कर तलाशी ली गई। रुपए नहीं निकलने पर धमकाया गया।

Girls students of Government School allegedly strip searched by teachers in MP | मध्यप्रदेशः टीचरों ने की शर्मनाक हरकत, छात्राओं को निर्वस्त्र कर ली तलाशी 

girls student

मध्यप्रदेश के एक सरकारी स्कूल में चौंका देने वाला मामला सामने आया है, जहां लड़कियों को निर्वस्त्र कर तलाशी ली गई है। हालांकि इस तरह के आरोपों को स्कूल प्रशासन ने सिरे से खारिज कर दिया है। दरअसल, यह मामला अलीराजपुर जिले के जोबट कस्बे के कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का है। यहां 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली दो छात्राओं पर चोरी का आरोप लगाया गया।

इसके बाद जो हुआ वह और हैरान कर देने वाला था। आरोप है कि जब शिक्षकाओं ने लड़कियों की तलाशी ली तो उनके पास पैसे नहीं निकले। फिर उन्हें दूसरे कमरे में ले गई और किसी को न बताने के लिए धमकाया गया। 

यह मामला 9 जनवरी को उस समय सामने आया जब दोनों छात्राएं डर की वजह से स्कूल नहीं गईं। इस बारे में परिजनों ने कारण पूछा तो उन्होंने आपबीती बताई, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को शिकायत दर्ज कराई है।



शिकायत दर्ज होने के बाद जिला प्रशासन ने स्कूल की दोनों शिक्षिकाओं से जवाब मांगा है। वहीं, स्कूल के प्रभारी प्राचार्य ने दोनों छात्राओं के परिजनों पर शिक्षिकाओं से अभद्रता करने का आरोप लगाया है। इस बारे में भी पुलिस थाने में शिकायत की गई है।

Web Title: Girls students of Government School allegedly strip searched by teachers in MP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे