तेलंगाना में बच्चियों से बलात्कार, एक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: October 8, 2021 00:04 IST2021-10-08T00:04:05+5:302021-10-08T00:04:05+5:30

Girls raped in Telangana, one arrested | तेलंगाना में बच्चियों से बलात्कार, एक गिरफ्तार

तेलंगाना में बच्चियों से बलात्कार, एक गिरफ्तार

हैदराबाद, सात अक्टूबर तेलंगाना के निजामाबाद जिले में 30 साल के एक व्यक्ति को अपनी दो बच्चियों से कथित रूप से बलात्कार करने के मामले में बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने दर्ज मामले के आधार पर बताया कि आरोपी दो अक्टूबर को घर के बाहर खेल रहीं आठ एवं दस साल की इन लड़कियों को चॉकलेट दिलाने का लालच देकर अपने घर ले गया जहां उसने यह अपराध किया।

उन्होंने कहा कि लड़कियों ने अपने घरवालों को घटना की जानकारी दी जिसके बाद उन्होंने शिकायत दर्ज कराई। बाल यौन अपराध संरक्षण अधिनियम एवं भादंसं की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

वहीं, एक अन्य घटना में निर्मल जिले में अधेड़ उम्र के एक व्यक्ति को ढाई साल की बच्ची के यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। लड़की की मां की शिकायत के अनुसार आरोपी बच्ची को लालच देकर सुनसान जगह पर ले गया और वहां उसने उसके साथ गंदी हरकत की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Girls raped in Telangana, one arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे