दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में घर से युवती का शव बरामद, शरीर पर जलने के निसान

By भाषा | Updated: October 1, 2021 16:29 IST2021-10-01T16:29:08+5:302021-10-01T16:29:08+5:30

Girl's body recovered from house in South-East Delhi, Nisan of burning on the body | दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में घर से युवती का शव बरामद, शरीर पर जलने के निसान

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में घर से युवती का शव बरामद, शरीर पर जलने के निसान

नयी दिल्ली, एक अक्टूबर दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में एक घर से शुक्रवार सुबह 19 वर्षीय युवती का शव बरामद हुआ। उसके शरीर पर जलने के निशान भी थे।

पुलिस ने बताया कि युवती मद्रासी कैम्प में रहती थी। पुलिस के अनुसार युवती अपनी मां के साथ लाजपत नगर-II में घरेलू सहायिका का काम करती थी। लाजपत नगर थाने में शुक्रवार सुबह फोन कर सूचना दी गई कि एक युवती की करंट लगने से मौत हो गई है। हालांकि पुलिस का कहना है कि शव के पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का सही कारण पता चल सकेगा।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक जांच में युवती के शरीर पर जलने के निशान मिले हैं। वह सुबह सात बजे घर में काम करने आई थी।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पूर्व) ईशा पांडे ने बताया कि ‘फोरेंसिक’ विशेषज्ञों की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने कहा कि मामले में जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Girl's body recovered from house in South-East Delhi, Nisan of burning on the body

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे