हापुड़, दो जुलाई जनपद के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव झंडा मुशर्रफपुर में एक शख्स की हत्या का आरोप उसकी प्रेमिका के परिजनों पर लगाया गया है और पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को हिरासत में ले
लिया है।
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने कहा कि मृतक के पिता ने चार लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। पुलिस ने इस मामले में एक युवती सहित चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
मृतक के पिता कर्मवीर ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उनके बेटे विपिन की हत्या इन्द्रपाल, उसके पुत्र गोलू, अंकित व इन्द्रपाल की भतीजी ने मिलकर की है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।