घर से भाग कर शादी करने से इनकार पर प्रेमिका की गोली मारकर हत्या
By भाषा | Updated: November 16, 2021 16:20 IST2021-11-16T16:20:32+5:302021-11-16T16:20:32+5:30

घर से भाग कर शादी करने से इनकार पर प्रेमिका की गोली मारकर हत्या
बरेली (उत्तर प्रदेश), 16 नवंबर जिले के थाना फतेहगंज पूर्वी के एक गांव में घर से भागकर शादी से इनकार करने पर एक युवक ने 20 वर्षीय अपनी प्रेमिका की गोली मार कर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि हत्या के बाद युवक परिवार सहित फरार हो गया है।
बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि रजनीश ने गोली मारकर युवती की हत्या की है और दोनों के बीच प्रेम प्रसंग की बात सामने आई है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवती ने घर से भागकर शादी करने से इनकार कर दिया था जिस कारण रजनीश ने उसकी हत्या कर दी।
एसएसपी ने बताया कि युवती के पिता ने आरोपी रजनीश के खिलाफ थाना फतेहगंज पूर्वी में रिपोर्ट दर्ज करायी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।