फ‍िरोजाबाद में रेलगाड़ी के सामने कूदकर प्रेमी-प्रेमिका ने आत्‍महत्‍या की

By भाषा | Updated: February 2, 2021 21:38 IST2021-02-02T21:38:46+5:302021-02-02T21:38:46+5:30

Girlfriend commits suicide by jumping in front of train in Firozabad | फ‍िरोजाबाद में रेलगाड़ी के सामने कूदकर प्रेमी-प्रेमिका ने आत्‍महत्‍या की

फ‍िरोजाबाद में रेलगाड़ी के सामने कूदकर प्रेमी-प्रेमिका ने आत्‍महत्‍या की

फिरोजाबाद (उप्र), दो फरवरी जिले के नगला खंगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को फिरोजाबाद- इटावा रेल खंड पर प्रेमी-प्रेमिका ने चलती ट्रेन के सामने कूदकर कथित रूप से आत्‍महत्‍या कर ली।

राजकीय रेलवे पुलिस और स्थानीय पुलिस ने घटना की सूचना पर आज शाम मौके पर पहुंचकर शवों की शिनाख्‍त की।

सिरसागंज की पुलिस उपाधीक्षक इंदु प्रभा सिंह ने बताया कि मंगलवार को मैनपुरी जिले के थाना करहल के नगला मानी निवासी सर्वेश (23) और उसकी बीस वर्षीय प्रेमिका ने रेल गाड़ी के सामने छलांग लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली।

उन्‍होंने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जामा तलाशी के दौरान युवक की जेब से मिले मोबाइल के आधार पर उसकी शिनाख्‍त की और परिजनों को बुलाकर शवों को पोस्‍टमार्टम के लिए जिला अस्‍पताल भेज दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Girlfriend commits suicide by jumping in front of train in Firozabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे