स्कूल में छात्रा की मौत: प्रधानाध्यापक निलम्बित

By भाषा | Published: March 4, 2021 12:48 PM2021-03-04T12:48:33+5:302021-03-04T12:48:33+5:30

Girl student dies in school: headmaster suspended | स्कूल में छात्रा की मौत: प्रधानाध्यापक निलम्बित

स्कूल में छात्रा की मौत: प्रधानाध्यापक निलम्बित

बलिया (उत्तर प्रदेश), चार मार्च बलिया जिले के बांसडीह रोड क्षेत्र स्थित एक प्राथमिक स्कूल में कथित तौर पर बेर की गुठली गले में फंसने से पहली कक्षा की छात्रा की मौत के मामले में प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है।

जिलाधिकारी अदिति सिंह ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिव नारायण सिंह की जांच रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि बांसडीह रोड थाना क्षेत्र में शिक्षा क्षेत्र बांसडीह के प्राथमिक विद्यालय जैदोपुर में गुंजन (पांच) बुधवार को विद्यालय गई थी। उसने घर से लाये बेर खाये, तभी बेर का बीज (गुठली) उसके गले में फंस गया, जिससे वह अचेत हो गयी। उपचार के लिए अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि घटना के बाद बालिका के परिजन उसका शव लेकर विद्यालय पहुंचे और आरोप लगाया कि गुंजन ने मध्यान्ह भोजन योजना के तहत स्कूल में दी गयी खिचड़ी खायी थी, जिसके बाद उसकी मौत हो गयी। यह आरोप लगाकर परिजन ने स्कूल में हंगामा किया। घटना की जानकारी मिलने पर बांसडीह के उप जिलाधिकारी दुष्यंत कुमार मौर्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिव नारायण सिंह सहित वरिष्ठ पुलिस, प्रशासनिक तथा शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे।

उप जिलाधिकारी ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षक और रसोईया से पूछताछ की। बेर के साथ-साथ मध्याह्न भोजन में दी गयी खिचड़ी के नमूने जांच के लिए लिए गए हैं।

बेसिक शिक्षा अधिकारी शिव नारायण सिंह ने इस मामले में लापरवाही बरतने पर प्रधानाध्यापक तथा शिक्षकों के विरुद्ध अनुशासनिक जांच का आदेश दिया है और प्रधानाध्यापक शिव कुमारी यादव को निलंबित कर दिया है।

प्रधानाध्यापक का कहना है कि सभी बच्चों ने खिचड़ी खाई थी और बाकी सभी बच्चे ठीक हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Girl student dies in school: headmaster suspended

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे