सिविल सेवा की तैयारी कर रही युवती ने आत्महत्या की : पुलिस

By भाषा | Updated: October 9, 2021 22:44 IST2021-10-09T22:44:42+5:302021-10-09T22:44:42+5:30

Girl preparing for civil service committed suicide: Police | सिविल सेवा की तैयारी कर रही युवती ने आत्महत्या की : पुलिस

सिविल सेवा की तैयारी कर रही युवती ने आत्महत्या की : पुलिस

नयी दिल्ली, नौ अक्टूबर मध्य दिल्ली के राजेंद्र नगर में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा की तैयारी करने वाली 25 वर्षीय युवती ने कथित तौर पर आत्महत्या की है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। यूपीएससी-2021 की प्रारंभिक परीक्षा रविवार को होगी।

पुलिस ने बताया कि युवती की पहचान आकांक्षा मिश्रा के रूप में की गयी है और वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के भदोही की रहने वाली थी। उन्होंने बताया कि आकांक्षा जून 2021 में दिल्ली आयी थी और प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। पुलिस ने कहा कि इस घटना में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

पीड़िता के परिवार ने पुलिस को बताया कि वह परीक्षा को लेकर बहुत तनाव में थी और संदेह है कि इसकी वजह से उसने यह कदम उठाया हो।

पुलिस के मुताबिक, युवती यहां ओल्ड राजेंद्र नगर में दो अक्टूबर से किराए पर रह रही थी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आकांक्षा को आखिरी बार शुक्रवार पूर्वाह्न 11 बजे देखा गया था। बाद में आकांक्षा का शव छत से फांसी के फंदे से लटका मिला।

पुलिस उपायुक्त (मध्य) श्वेता चौहान ने बताया कि घटना की सूचना शुक्रवार को 11 बजकर 50 मिनट पर मिली और घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। अधिकारी ने बताया कि घर का दरवाजा अंदर से बंद था।

उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया युवती के शव पर बाहरी घाव के निशान नहीं हैं। उन्होंने बताया कि उसकी गर्दन पर बंधन का निशान है। चौहान ने बताया कि अपराध शाखा के दल ने घटनास्थल पहुंचकर जांच की है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि शव को 72 घंटे के लिए राममनोहर लोहिया अस्पताल में रखा गया है। उन्होंने बताया कि आकांक्षा के परिजनों को तत्काल सूचित किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Girl preparing for civil service committed suicide: Police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे