मप्र में संजय टाइगर रिजर्व के बफर जोन में तेंदुए के हमले में लड़की की मौत

By भाषा | Updated: December 8, 2021 14:37 IST2021-12-08T14:37:07+5:302021-12-08T14:37:07+5:30

Girl dies in leopard attack in Sanjay Tiger Reserve's buffer zone in MP | मप्र में संजय टाइगर रिजर्व के बफर जोन में तेंदुए के हमले में लड़की की मौत

मप्र में संजय टाइगर रिजर्व के बफर जोन में तेंदुए के हमले में लड़की की मौत

सीधी, आठ दिसंबर मध्य प्रदेश के सीधी जिले में संजय टाइगर रिजर्व के बफर जोन में तेंदुए ने नौ साल की एक लड़की पर हमला कर उसकी जान ले ली। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

वन विभाग के रेंजर संजीव रंजन ने बुधवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि घटना मंगलवार को बाघ अभयारण्य के बफर जोन में आने वाले मड़वास वन क्षेत्र में हुई।

उन्होंने बताया कि ददरी गांव की निवासी नौ वर्षीय बालिका अपनी मां और अन्य ग्रामीणों के साथ पास के जंगल में लकड़ियां लेने गई थी तभी एक तेंदुए ने लड़की पर हमला कर दिया। लड़की की मां और अन्य ग्रामीणों ने तेंदुए पर पत्थर फेंक कर लड़की को बचाने की कोशिश की लेकिन तेंदुआ बालिका को 100 मीटर तक घसीट कर ले गया।

उन्होंने बताया कि ग्रामीणों द्वारा लगातार पत्थर फेंकने के कारण तेंदुआ वहां से भाग गया,लेकिन तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी।

उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Girl dies in leopard attack in Sanjay Tiger Reserve's buffer zone in MP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे