हादसे में हुई थी लड़की की मौत, एमएसीटी ने मुआवजे के दावे को खारिज किया

By भाषा | Updated: December 21, 2020 15:57 IST2020-12-21T15:57:30+5:302020-12-21T15:57:30+5:30

Girl died in accident, MACT rejects compensation claim | हादसे में हुई थी लड़की की मौत, एमएसीटी ने मुआवजे के दावे को खारिज किया

हादसे में हुई थी लड़की की मौत, एमएसीटी ने मुआवजे के दावे को खारिज किया

ठाणे, 21 दिसंबर ठाणे मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण (एमएसीटी) ने 2017 में सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाली एक लड़की के अभिभावकों की ओर से मुआवजे के लिए दायर याचिका को खारिज कर दिया।

एमएसीटी सदस्य वली मोहम्मद ने कहा कि याचिकाकर्ता यह साबित करने में असफल रहा कि लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण पनवेल के वकाडी में ममता पुंडालिक सावर की मौत हुई थी। आदेश की प्रति सोमवार को मुहैया करायी गयी।

पांच अक्टूबर 2017 को छह वर्षीय ममता घटना के वक्त दोपहिया वाहन पर अपनी मां की गोद में बैठी हुई थी। घटना के दौरान ममता मां की गोद से नीचे गिर गयी थी और निकटवर्ती अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया।

एमएसीटी में सुनवाई के दौरान ममता के पिता पुंडालिक ने स्वीकार किया कि बाइक के संतुलन खोने के बाद बच्ची मां की गोद से नीचे गिर गयी। बाइक का बीमा करने वाली कंपनी ने दलील दी कि पुलिस ने गाड़ी चलाने वाले के खिलाफ धाराएं नहीं लगायी थी। एमएसीटी ने 16 दिसंबर को मुआवजे के दावे को खारिज कर दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Girl died in accident, MACT rejects compensation claim

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे