गिरिराज का आरोप अमेठी में एक परिवार उत्पीड़न करता रहा लेकिन विकास नही किया

By भाषा | Updated: September 17, 2021 16:12 IST2021-09-17T16:12:30+5:302021-09-17T16:12:30+5:30

Giriraj's allegation that a family in Amethi continued to harass but did not develop | गिरिराज का आरोप अमेठी में एक परिवार उत्पीड़न करता रहा लेकिन विकास नही किया

गिरिराज का आरोप अमेठी में एक परिवार उत्पीड़न करता रहा लेकिन विकास नही किया

अमेठी, 17 सितंबर केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि देश का एक परिवार वर्षों तक अमेठी और अमेठी के लोगों का उत्पीड़न करता रहा लेकिन यहां का विकास नही किया ।

मंत्री ने कहा कि दुख होता है कि आजादी के इतने वर्ष बीत जाने के बाद भी अमेठी में इलाज के लिए एक ढंग का अस्पताल नही है । उन्होंने कहा कि जिले में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक का कार्यालय तक नही बन पाया है और न ही कोई अन्य विकास हुआ है ।

पत्रकारों से बातचीत में उप्र विधानसभा के आगामी चुनाव के सवाल पर सिंह ने कहा, ''योगी जी के नेतृत्व मे भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार पुन: 2022 में बनेगी । गुंडों का सफाया होगा । योगी जी हैं तो गुंडे मवाली कहां रूक सकते हैं।''

उप्र से कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के विधान सभा चुनाव लड़ने के सवाल पर गिरिराज ने कहा कोई भी लडे़, फर्क नहीं पड़ने वाला है ।

इससे पूर्व सैनिक स्कूल परिसर कौहार में आयोजित अंडर-23 राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप के उद्घाटन समारोह में उन्होंने कहा कि अमेठी की जिम्मेदारी 55-60 सालों से जिन लोगों के पास थी, उन्होंने अमेठी का विकास नही किया, लेकिन (स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री) स्मृति (ईरानी) के नेतृत्व में अमेठी का तेजी से विकास होगा, यहां के हर ग्रामीण इलाके को पक्की सड़क से जोड़ा जाएगा ।

सिंह ने कहा कि अमेठी में यह पहली कुश्ती नही है, इससे पहले 2014 और 2019 में राजनीतिक कुश्ती हो चुकी जिसमें स्मृति ईरानी विजयी हुई थी । यह उसी का नतीजा है कि आज अमेठी में राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती का आयोजन किया गया है।

गौरतलब हैं कि अमेठी में यह कुश्ती चैंपियनशिप 17 से 19 सितंबर तक चलेगी इसमे 23 राज्य के 750 पहलवान भाग ले रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Giriraj's allegation that a family in Amethi continued to harass but did not develop

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे