शाहीन बाग को लेकर गिरिराज सिंह ने केजरीवाल पर लगाए गंभीर आरोप, चुनाव पर बोले- 'भारत माता जीतेगी, शरजील इमाम, इस्लामिक स्टेट हारेगा'

By पल्लवी कुमारी | Published: February 8, 2020 05:48 PM2020-02-08T17:48:00+5:302020-02-08T17:48:00+5:30

दिल्ली विधानसभा चुनाव-2020 के दौरार केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर पैसा बांटने का आरोप लगा है। गिरिराज सिंह को इस मामले में चुनाव आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है।

Giriraj Singh says Bharat Mata will win in Delhi, sharjeel imam, Islamic State will lose | शाहीन बाग को लेकर गिरिराज सिंह ने केजरीवाल पर लगाए गंभीर आरोप, चुनाव पर बोले- 'भारत माता जीतेगी, शरजील इमाम, इस्लामिक स्टेट हारेगा'

शाहीन बाग को लेकर गिरिराज सिंह ने केजरीवाल पर लगाए गंभीर आरोप, चुनाव पर बोले- 'भारत माता जीतेगी, शरजील इमाम, इस्लामिक स्टेट हारेगा'

Highlights वीडियो जारी कर संजय सिंह ने दावा किया है कि रिठाला विधानसभा क्षेत्र में गिरिराज सिंह को पैसे बांटते देखा गया है।दिल्ली की 70 सीटों के लिए सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप), विपक्षी भाजपा और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। 

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने शाहीन बाग में चल रहे विरोध प्रदशर्न को लेकर दिल्ली के सीएम और आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाया है। गिरिराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस, कम्यूनिस्ट और अरविंद केजरीवाल शाहीन बाग के मुख्य संरक्षक थे। गिरिराज सिंह ने कहा, ''भारत जीता, शाहीन बाग हारा। कांग्रेस, कम्यूनिस्ट और अरविंद केजरीवाल उसके मुख्य संरक्षक थे, जनता ने उन्हें नकार दिया। दिल्ली में भारत माता जीतेगी, शरजील इमाम, इस्लामिक स्टेट हारेगा।''

शाहीन बाग को लेकर बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने कहा है,  शाहीन बाग, सीलमपुर, जामिया मिल्लिया में लोग चिल्ला-चिल्ला कर कह रहे हैं कि हम आम आदमी पार्टी को वोट डालेंगे। इसलिए मैं दिल्ली की जनता से कह रहा हूं कि घर से बाहर निकलिए, लंबी कतारें लगाइए, अपना कार्ड दिखाइए और बोलिए कि 'हम शाहीन बाग को जबाव देंगे'।

चुनाव में पैसा बांटने का गिरिराज सिंह पर आप ने लगाया है आरोप 

दिल्ली विधानसभा चुनाव-2020 के दौरार केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर पैसा बांटने का आरोप लगा है। गिरिराज सिंह को इस मामले में चुनाव आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है।  शुक्रवार रात को गिरिराज सिंह रिठाला में थे। उन पर आम आदमी पार्टी (आप) कार्यकर्ताओं और नेताओं ने पैसा और शराब बांटने का आरोप लगाया और प्रदर्शन किया। 

आप नेता संजय सिंह ने इस मामले को लेकर एक वीडियो भी जारी किया है। वीडियो जारी कर संजय सिंह ने दावा किया है कि रिठाला विधानसभा क्षेत्र में गिरिराज सिंह को पैसे बांटते देखा गया है।

इस चुनाव में 1.47 करोड़ लोग मताधिकार का प्रयोग करने योग्य हैं जो 672 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। दिल्ली की 70 सीटों के लिए सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप), विपक्षी भाजपा और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। 
 

Web Title: Giriraj Singh says Bharat Mata will win in Delhi, sharjeel imam, Islamic State will lose

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे