जल जमाव से प्रभावित गांवों में तीन दिन में गिरदावरी पूरी होगी : खट्टर

By भाषा | Updated: October 31, 2021 19:26 IST2021-10-31T19:26:01+5:302021-10-31T19:26:01+5:30

Girdawari will be completed in three days in water logging affected villages: Khattar | जल जमाव से प्रभावित गांवों में तीन दिन में गिरदावरी पूरी होगी : खट्टर

जल जमाव से प्रभावित गांवों में तीन दिन में गिरदावरी पूरी होगी : खट्टर

चंडीगढ़, 31 अक्टूबर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोनीपत जिले के उपायुक्त को रविवार को निर्देश दिया कि वह जल जमाव से प्रभावित खरखोड़ा इलाके के गांवों में 24 घंटे के भीतर गिरदावरी (राजस्व सर्वेक्षण) शुरू कराएं।

मुख्यमंत्री ने किसानों को भरोसा दिया कि गिरदावरी का काम तीन दिन में पूरा किया जाएगा। उन्होंने यह निर्देश रविवार को खरखोड़ा इलाके के करीब 20 गांवों के किसानों के प्रतिनिधिमंडल से अपने आवास पर मुलाकात के बाद दिया।

प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने के साथ अनुरोध किया कि वह जलजमाव प्रभावित इलाकों का व्यक्तिगत रूप से निरीक्षण करें।

चंडीगढ़ में जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक, खट्टर ने कहा कि जब भी जलजमाव की समस्या आती है उसे दूर करने के लिए लगातार काम होता है। उन्होंने कहा कि इलाके में मौजूद पंप से पानी निकाला गया है और बाकी इलाकों से भी जल्द पानी निकाल लिया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Girdawari will be completed in three days in water logging affected villages: Khattar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे